डीएनए हिंदीः  पैसा हर एक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि बैंकिंग सेक्टर से प्रत्येक व्यक्ति प्रभावित होता है. ऐसे में आए दिन होने वाले फ्रॉड के कारण बैंकिंग सेक्टर में आए दिन होने वाले बदलावों की जानकारी होना हमारे लिए बेहद आवश्यक है. हाल ही में SBI ने अपने नियमों में कुछ विशेष बदलाव किए हैं. यदि आपको अभी तक इन नियमों के बारे में नहीं पता है तो आप के पैसे के साथ फ्रॉड में फंस सकते हैं. इसलिए आपको इन नियमों जान लेना चाहिए जो कि ट्रांजेक्शन से संबंधित है. 

नहीं कर पाएंगे SBI Yono में लॉग इन

SBI को देश का सबसे बड़ा बैंक माना जाता है क्योंकि देश की एक चौथाई आबादी का बैंकिंग कार्यभार इसके कंधे पर ही. ऐसे में कंपनी अपने यूजर्स को डिजिटल सर्विसेज भी देती है. कंपनी की आधिकारिक एप्लिकेशन योनों में कंपनी ने  लॉग इन संबंधी कुछ विशेष बदलाव किए हैं. इसके तहत यदि आपके  फोन में आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल वाला सिम लगा होगा तभी आप योनो का इस्तेमाल कर सकेंगे. ऐसे में आप किसी अन्य स्मार्टफोन से इस एप्लिकेशन पर लॉग इन का एक्सेस नहीं पा सकते हैं. 

इस एसबीआई Yono के लॉग इन फीचर को लेकर आया कंपनी का ये अपग्रेड मुख्यतः बैंकिंग फ्रॉड की वजह है. एसबीआई अपने ग्राहकों को लगातार ऐसे फीचर्स देती रहता है जिससे वो किसी भी बैंकिंग फ्रॉड का शिकार न हो सकें. इसी के तहत अब ये लॉग सिक्योकिटी फीचर लाया गया है. 

एसबीआई ने ही दी जानकारी

एसबीआई ने अपने इस नए फीचर को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा, "ग्राहक नए रजिस्ट्रेशन के लिए उसी फोन का इस्तेमाल करें जिसमें उनका बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है. यानी अब एसबीआई योनो खाताधारकों को किसी अन्य नंबर से लॉग इन करने का प्रयास करने पर कोई ट्रांजेक्शन करने की अनुमति नहीं देगा."

SBI द्वारा जारी इस फीचर को एक सकारात्क कदम माना जा रहा है क्योंकि इंटरनेट और यूपीआई की इस डिजिटल दुनिया में कुछ तकनीक से चोरी करने वाले लोगों पर लगाम लगाना बेहद आवश्यक है. 

Url Title
sbi new rule for yono log in online fraud transactions
Short Title
जान लीजिए ये नियम वरना हो जाएंगे फ्रॉड का शिकार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sbi new rule for yono log in online fraud transactions
Date updated
Date published