डीएनए हिंदी: एसबीआई फंड मैनेजमेंट लिमिडेट (SBI fund management limited) भारत की टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. यह फंड हाउस भारतीय स्टेट बैंक और फ्रांस की (अमुंडी) Amundi एसेट मैनेजमेंट के बीच समझौते से बना एक संयुक्त उद्यम है. बता दें कि SBI म्यूचुअल फंड हाउस जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रहा है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 50 करोड़ डॉलर जुटाने का टारगेट किया है. SBI Funds Management अपने IPO के लिए इन्वेस्टमेंट बैंकरों की नियुक्ति करने जा रही है.

SBI फंड्स को मिले इन्वेस्टमेंट बैंकर

SBI fund को इस हफ्ते कई इन्वेस्टमेंट बैंकरों से बोली मिली है. कई घरेलू और विदेशी बैंकों ने SBI Funds आईपीओ मैंडेड के लिए अपनी बोली डाली है. फंड हाउस अब बोली डालने वाले बैकों से प्रेजेन्टेशन की स्टडी के बाद इन्वेस्टमेंट बैंकर की नियुक्ति करेगा.

यह भी पढ़ें: 
IOC का बड़ा ऐलान, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन में 7,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

कितना बड़ा है म्यूचुअल फंड?

SBI म्यूचुअल फंड्स में भारतीय स्टेट बैंक की हाल के समय में हिस्सेदारी 62.63% है जबकि शेष 36.78% हिस्सेदारी अमुंडी इंडिया होल्डिंग (Amundi India Holding) के पास है. यह फ्रांस कि अमुंडी (Amundi) एसेट मैनेजमेंट की सहायक कंपनी है. यह एसेट अंडर मैनेजमेंट (Assets Under Management-AUM) के नजरिए से भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड है.

कुछ समय पहले SBI म्यूचुअल फंड ने इस बात के संकेत दिए थे कि इस आईपीओ में एसबीआई और Amundi अपने 10% हिस्सेदारी बेचेंगे. जिसमें 10% में से भी 6% हिस्सेदारी एसबीआई बेचेगा जबकि बकाया 4% हिस्सेदारी Amundi बेचेगा.

क्या होगा IPO का साइज़?

SBI म्यूचुअल फंड्स ने अभी तक अपने IPO के साइज़ का खुलासा नहीं किया है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह आईपीओ कम से कम 50 करोड़ डॉलर का हो सकता है. बता दें कि SBI म्यूचुअल फंड्स आईपीओ लाने वाला चौथा म्यूचुअल फंड होगा. इसके पहले बाजार में एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट (HDFC Asset Management), निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (Nippon Life India Asset Management) और यूटीआई एसेट मैनेजमेंट (UTI Asset Management Co Ltd) भी अपना आईपीओ ला चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Multibagger Stock : यह स्टॉक 1.95 रुपये से 782.40 पर पहुंचा, निवेशकों को किया मालामाल

Url Title
SBI Mutual Fund is bringing its IPO, aiming to raise 50 crores dollar
Short Title
SBI Mutual Fund ला रहा है अपना IPO, 50 करोड़ डॉलर जुटाने का है लक्ष्य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipo
Date updated
Date published
Home Title

SBI Mutual Fund ला रहा है अपना IPO, 50 करोड़ डॉलर जुटाने का है लक्ष्य