डीएनए हिंदी: Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों ने आम जनता को त्रस्त कर दिया है. अब लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) की तरफ बढ़ रहा है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो SBI आपके बहुत ही शानदार ऑफर लेकर आया है. दरअसल SBI अब आसान और सस्ता लोन दे रहा है. बता दें कि SBI इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) के लिए स्पेशल ग्रीन कार लोन (Green Car Loan) ऑफर कर रहा है. इसमें कस्टमर्स को पेट्रोल-डीजल कारों के मुकाबले कम ब्याज दरें चुकानी पड़ेंगी.
SBI दे रहा इतना प्रतिशत लोन
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए SBI Green car Loan की ब्याज दरें अन्य कारों के मुकाबले 20 बेसिस प्वाइंट कम होंगी. ग्राहकों को कम से कम 3 साल और अधिकतम 5 साल के अंदर लोन चुकाना होगा. बहरहाल सामान्य कारों के लिए SBI की लोन रिपेमेंट टेन्योर 7 साल है. SBI के ग्रीन कार लोन के तहत ग्राहकों को इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए ऑनरोड कीमत का 90 प्रतिशत तक लोन मिलेगा. ऑन रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, टोटल सर्विस पैकेज, एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट, कॉस्ट ऑफ एक्सेसरीज आदि चीजें शामिल होती हैं.
SBI Green Car लोन की ब्याज दरें
SBI Green Car लोन की ब्याज दरें फिक्स्ड हैं. इसमें नई इलेक्ट्रिक कार के लिए ब्याज दर 7.25 प्रतिशत से 7.95 प्रतिशत के बीच है. अगर कस्टमर का क्रेडिट स्कोर 757 और इससे ज्यादा है तो ब्याज दर 0.25% + 1 साल MCLR होगा. SBI का एक साल के लिए MCLR 7 प्रतिशत है. इस तरह कार लोन की ब्याज दर 7.25 प्रतिशत सालाना होगी. गौरतलब है कि यह ब्याज दर उन्हीं ग्राहकों के लिए है जिनका रिपेमेंट टेन्योर 3 से 5 साल के लिए है. इससे ज्यादा अविध के टेन्योर पर ब्याज दर 0.35% + 1 साल MCLR (7.35%) होगा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Ashish Kacholia ने इस कंपनी पर लगाया दांव, 5.76 लाख के स्टॉक खरीदे
- Log in to post comments
Electric Car ग्राहकों पर मेहरबान हुआ SBI, दे रहा सस्ता लोन