डीएनए हिंदी: आर्थिक युग की सबसे बड़ी मांग निवेश है. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति से लेकर संस्थान तक अपना पैसा किसी शेयर मार्केट लगा रहा है. ऐसे में बैंकिंग सेक्टर्स की कंपनियां भी समय-समय पर निवेश करतीं रहती हैं. ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने JSW  सीमेंट्स के शेयर्स में निवेश किया है जो कि एक बड़ा निवेश माना जा रहा है. 

SBI ने किया निवेश 

JSW Group की सब्सिडियरी कंपनी JSW Cement में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ये निवेश कम्पल्सोरिली कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स CCPS के माध्यम से किया गया है. Cement बनाने वाली कंपनी ने बताया, “इन CCPS को कंपनी की कॉमन इक्विटी (common equity) में बदलने को उसके भविष्य के बिजनेस पर्फॉर्मेंस और वेल्यूएशन से जोड़ा जाएगा, जो अगले 12-18 महीनों में कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ के समय निर्धारित किया जाएगा.” 

क्या है कंपनी की प्लानिंग 

SBI द्वारा निवेश के बाद ये माना जा रहा है कि JSW सीमेंट में पूंजी डालने से अगले दो वर्षों में कंपनी की उत्पादन क्षमता मौजूदा 14MTPA (मिलियन टन प्रति वर्ष) से बढ़कर 25 MTPA हो सकती है. इसके साथ ही कंपनी ने केवल तीन वर्षों में अपने उत्पादन को 6MTPA से 14 MTPA तक बढ़ा दिया है.

JSW सीमेंट की बात करें तो वैश्विक निजी इक्विटी निवेशकों अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक (Apollo Global Management Inc.) और सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड (Synergy Metals Investments Holding Ltd.) से 1,500 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया था और अब SBI ने अब बड़ा निवेश कर कंपनी को बिजनेस विस्तार कर प्रोत्साहन दिया है.

Url Title
SBI invested in jsw cement can be a big bull for the company
Short Title
SBI के निवेश से बढ़ा कंपनी पर निवेशकों का भरोसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SBI  invested in jsw cement can be a big bull for the company
Date updated
Date published