डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. SBI अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये का फायदा दे रहा है. आइए यहां जानते हैं कौन से उपभोक्ता इसका फायदा उठा सकते हैं.
कौन उठा सकता है SBI के ऑफर का फायदा?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI) अपने कस्टमर्स को फ्री में 2 लाख रुपये तक का लाभ दे रहा है. RuPay डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले सभी जन-धन अकाउंट होल्डर्स को 2 लाख रुपये तक का फ्री में एक्सीडेंटल कवर (Complimentary Accidental Cover) मिल रहा है.
कैसे मिलेगा 2 लाख रुपये का कवर?
जन-धन अकाउंट होल्डर RuPay डेबिट कार्ड के तहत मिलने वाले एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस (Accidental Death Insurance) का लाभ तभी मिलेगा जब बीमाधारक ने दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों के अन्दर इंट्रा या इंटर बैंक दोनों में किसी भी चैनल पर कोई भी सफल वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन किया होगा.
ऑफर का लाभ उठाने का तरीका
ऑफर पर क्लेम पाने के लिए आपको सबसे पहले बैंक जाकर क्लेम फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ही ओरिजनल Death Certificate या प्रमाणित प्रति लगानी होगी. FIR की ऑरिजनल, आधारकार्ड या सर्टिफाइड कॉपी अटैच करनी होगी. पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट और FSL रिपोर्ट भी होनी चाहिए. बैंक स्टैंप पेपर पर कार्डहोल्डर के पास RuPay कार्ड होने का शपथ पत्र देना होगा.
नॉमिनी का नाम और बैंक डिटेल, पासबुक की कॉपी सहित जमा करानी होगी. ये सभी डाक्यूमेंट्स 90 दिनों के अंदर जमा करने होंगे.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- इंश्योरेंस क्लेम फॉर्म.
- मृत्यु प्रमाण पत्र की एक कॉपी.
- कार्डधारक और नामांकित व्यक्ति की आधार की कॉपी.
- अगर मौत दूसरे कारण से हुई हो तो रासायनिक विश्लेषण या FSL रिपोर्ट के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी.
- दुर्घटना का विवरण देते हुए प्राथमिकी या पुलिस रिपोर्ट की मूल या प्रमाणित कॉपी.
- कार्ड जारी करने वाले बैंक की ओर से अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और बैंक स्टैंप द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित घोषणा पत्र.
- इसमें बैंक अधिकारी का नाम और ईमेल आईडी के साथ संपर्क विवरण दिया जाना चाहिए.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें: Biggest Banking Fraud: ABG शिपयार्ड ने लगाया 22,842 करोड़ का चूना, FIR दर्ज
- Log in to post comments
SBI दे रहा कस्टमर्स को फ्री में 2 लाख रुपये का लाभ, जानें नियम और शर्तें