डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के यूजर्स के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है. State Bank of India ने बताया है कि एटीएम (ATM) से कैश निकालने के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. इसके तहत नए नियम में ओटीपी कंफर्मेशन के ग्राहक पैसे नहीं निकाल पाएंगे और यूजर्स का पैसा अटक भी सकता है. 

SBI ने दी जानकारी 

बैंक ने बदले हुए नए नियम को लेकर ट्वीट के जरिए जानकारी भी दी है. बैंक ने लिखा, “SBI ATM में लेनदेन के लिए हमारी OTP आधारित Cash Withdrawal प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ टीकाकरण की तरह है. आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी."  

कैसे काम करेगा सिस्टम 

SBI के नए नियम के मुताबिक आपको ATM को यूज करने का तरीका पता होना चाहिए. आप इस प्रक्रिया का पालन करें.

  • SBI के ATM से Cash निकालने के लिए आपको एक OTP की जरूरत होगी.
  • इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.
  • ये ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को सिंगल ट्रांजैक्शन के लिए ही मिलेगा.
  • एक बार जब आप राशि दर्ज करेंगे तो एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी डालने को कहा जाएगा.
  • आपको Cash Withdrawal के लिए इस स्क्रीन में बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा और आप आसानी से कैश प्राप्त कर लेंगे.

गौरतलब है कि 10,000 और उससे ज्यादा के Cash Withdrawal पर SBI ने यह नियम लागू किया है. SBI के ग्राहकों को उनके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए एक ओटीपी और उनके डेबिट कार्ड पिन के साथ हर बार अपने ATM से 10,000 रुपये और उससे अधिक निकालने की अनुमति देता है.

Url Title
sbi atm cash withdrawal transactions new otp rule
Short Title
SBI यूजर्स OTP के बिना नहीं निकाल पाएंगे कैश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sbi atm cash withdrawal transactions new otp rule
Date updated
Date published