डीएनए हिंदी: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI) में टेक्निकल अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. टेक्निकल अपग्रेडेशन (Technical Upgradation) के कारण 22 जनवरी यानी की कल रात 2 बजे से लेकर सुबह के 8:30 बजे तक SBI की ऑनलाइन सर्विस स्थगित रहेगी. इसमें एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, योनो (YONO), योनो लाइट, योनो बिजनेस और यूपीआई सर्विस का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
पढ़िए क्यों Bengaluru के शॉपकीपर इदरीस मियां को ग्राहक दिल से देते हैं दुआएं?
We request our esteemed customers to bear with us as we strive to provide a better Banking experience. pic.twitter.com/3Y1ph0EUUS
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) January 21, 2022
SBI ने ट्विट में कहा कि ''हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम एक बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं''. बैंक के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के अनुसार SBIके ग्राहक शनिवार को सुबह-सुबह इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई जैसी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. SBI का देश भर में 22,000 से अधिक शाखाएं और 57,889 से अधिक एटीएम नेटवर्क है.
यह भी पढ़ें:
BUDGET 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं बजट में संशोधन, ऐसे आसान होगी आम आदमी की जिंदगी
- Log in to post comments
SBI Alert: कल बंद रहेंगी इस बैंक की ऑनलाइन सुविधाएं, जानने के लिए यहां क्लिक करें