डीएनए हिंदी: वैश्विक बाजार में चिप की कमी की वजह से पहले से निर्माता परेशान थे. अब रूस और यूक्रेन की लड़ाई ने इस परेशानी को और बढ़ा दिया है. चिप बनाने के दो सबसे इम्पोर्टेन्ट रॉ मैटेरियल को कंट्रोल करते है यूक्रेन और रुस. जहां एक तरफ दुनिया के 44% पैलेडियम सप्लाई को कंट्रोल करता है रूस, तो वहीं 70% नीऑन का प्रोडक्शन यूक्रेन में होता है.

MOODY''S की रिपोर्ट के मुताबिक इसका असर दुनिया के सभी AUTO इंडस्ट्री, मोबाइल फोन इंडस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस इंडस्ट्री पर भी जल्द देखने को मिल सकता है.

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर अब दुनिया के अन्य देशों पर भी पड़ सकता है. Moody''s की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर ग्लोबल सप्लाई चैन पर देखने को मिल सकता है और सबसे ज्यादा प्रभाव सेमीकंडक्टर चिप इंडस्ट्री पर पड़ सकता है. सेमीकंडक्टर चिप का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और मोबाइल फोन इंडस्ट्री मे किया जाता हैं. हरिओम, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विक्रेता कहते हैं, " अभी सिचुएशन कंट्रोल में है लेकिन यदि युद्ध ऐसे ही चलता रहता है तो सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर इसका असर पड़ेगा और आने वाले दिनों में इन प्रोडक्ट्स के दाम भी बढ़ सकते हैं."

सेमीकंडक्टर चिप बनाने के लिए NEON और पैलेडियम का इस्तेमाल किया जाता है. ये दोनों मैटेरियल चिप बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. अब ये समझना जरूरी है कि इस युद्ध का असर सेमीकंडक्टर चिप मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री पर कैसे पड़ेगा. दरअसल जहां एक तरफ दुनिया के 44% पैलेडियम सप्लाई को कंट्रोल करता है, तो वही 70% neon का प्रोडक्शन यूक्रेन में होता है. युद्ध के लगातार चलने से अब इनके प्रोडक्शन पर भी प्रभाव पड़ सकता है.

अर्थशास्त्री ए के मिश्रा कहते हैं, " इस वॉर से दुनिया के हर देश पर असर पड़ेगा. वॉर के कारण neon का प्रोड्यक्शन बिल्कुल खराब स्थिति में है. यूक्रेन के कई शहर बुरी तरह प्रभावित हो चुके है. प्रोडक्शन ठप्प हो चुका है और यदि जल्द ही इस वॉर का कोई सॉल्यूशन नही निकला तो ग्लोबल सप्लाई चैन पर इसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा."

INDIAai की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में साल 2025 तक सेमीकंडक्टर चिप्स की मार्केट लगभग 25 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. वहीं साल 2025 तक इलक्ट्रोनिक सेक्टर ही लगभग 410 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. एक गाड़ी में औसत 20 से 25 चिप लगती है. वहीं लग्जरी सेगमेंट वाली गाड़ियों में इनकी संख्या तीन से चार गुनी हो जाती है. चिप का इस्तेमाल लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है. यानि कि ओवन, फैन, एसी, वाटर कूलर, मिक्सर्स इन सब पर भी चिप की कमी का असर पड़ सकता है. अगर इस युद्ध को खत्म कर जल्द से जल्द प्रोडक्शन दुबारा शुरू नही किया गया तो इन  सभी प्रोडक्ट्स के दामो में उछाल देखने को मिल सकता है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें:  Multibagger Stock: इस स्टॉक ने एक महीने में कर दिया कमाल, निवेशकों की कराई चांदी

Url Title
Russia-Ukraine Crisis: Will there be a reduction in semiconductor production, what will be the effect on elect
Short Title
Russia-Ukraine Crisis: क्या सेमीकंडक्टर के प्रोडक्शन में आएगी कमी?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Semiconductor Chip
Date updated
Date published
Home Title

Russia-Ukraine Crisis: क्या सेमीकंडक्टर के प्रोडक्शन में आएगी कमी, इलेक्ट्रॉनिक चीजों पर क्या पड़ेगा असर?