डीएनए हिंदी: आज से तारीख के साथ ही महीना भी बदल गया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के आखिरी महीने में भी कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. इस दौरान एक बार फिर कई मोर्चों पर आम आदमी को झटका लग सकता है. इसकी एक बड़ी वजह जीडीपी की आंकड़ो में दर्ज की गई गिरावट भी हो सकती है. ऐसे में मार्च 2023 में होने वाले बड़े बदलाव कौन से हैं चलिए यह भी जान लेते हैं.
LPG के बढ़े दाम
मार्च की शुरुआत में पहला बड़ा झटका आम जनता को एलपीजी की कीमतों को लेकर लगा है. पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये औऱ कॉमर्शियल 350.50 रुपये कर दी गई है. अनुमान है कि इससे लोगों की जेब पर मोटा असर पड़ने वाला है.
ये वास्तु नियम आपके नए घर को बना देंगे स्वर्ग, शिफ्ट होने से पहले कर लें ये खास उपाय
महंगा हो गया है बैंक लोन
फरवरी में रेपो रेट में रिजर्व बैंक ने बढ़ोतरी की थी जिसके चलते कई सारे बैंकों ने लोन महंगा किया था. वहीं बंधन बैंक, HDFC और Punjab National Bank ने भी लोन महंगा कर दिया है. नई दरें 1 मार्च से लागू हो रहीं हैं.
सोशल मीडिया शिकायतों के समाधान के लिए पोर्टल
सोशल मीडिया पर आए दिन लोग शिकायतें करते हैं. इसके लिए अब सरकार ने एक नया तरीका निकाला है. अब इन शिकायतों के समाधानके लिए एक खास पोर्टल Grievance Appellate System लॉन्च किया गया है.
कितने दिन होगा बैंक हॉलिडे
वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना होने के चलते मार्च में क्लोजिंग भी होती है. इसके अलावा होली और नवरात्र जैसे बड़े त्योहार भी मार्च में ही हैं. ऐसे में इस बार हॉलीडेज कहीं ज्यादा हैं. जानकारी के मुताबिक RBI के कैलेंडर के मुताबिक निजी और सरकारी बैंक 12 दिन बंद रहेंगे.
हर महीने दें मात्र 5000 रुपये और घर ले आएं यह धांसू कार, मिलेगा 33Km का माइलेज
Indian Railways ने बदला टाइमटेबल
इसके अलावा रेलवे 1 मार्च से कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव करने वाला है. रेलवे ने बताया है कि उसने हजारों पैसेंजर ट्रेनों और 5 हजार से ज्यादा मालगाड़ियों के टाइम टेबल में इजाफा किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बढ़ीं LPG की कीमतें, महंगा हुआ बैंक लोन, जानिए मार्च के पहले दिन बदले कौन से नियम