Rules Change in New Year: हर महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ फाइनेंशियल नियमों पर असर पड़ता है. कई बार इससे आपको आर्थिक लाभ होता है तो कई बार ये आपकी जेब पर बोझ बढ़ा देते हैं. इनमें LPG Cylinder के दामों से लेकर बैंक, क्रेडिट कार्ड आदि से जुड़े नियम शामिल हैं. फिलहाल साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है यानी अब जो भी नियम चेंज होंगे, वो 6 दिन बाद एक जनवरी को नए साल 2025 के स्वागत के साथ ही लागू होंगे. इस बार भी कई तरह के नियमों में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, जिनमें घरेलू गैस से लेकर पेंशन और यूपीआई पेंमेंट तक पर असर पड़ने की संभावना है. ऐसे में नया साल आपके लिए 'हैप्पी' रहेगा या आपकी जेब पर बोझ बढ़ाकर ये आपके लिए 'अनहैप्पी' साबित होगा, चलिए हम आपको ऐसे ही 5 बदलाव के बारे में बताते हैं.
1- ATM से निकाल पाएंगे अपनी पेंशन
नए साल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है. ये नया नियम पेंशनर्स के लिए नए साल का तोहफा बताया जा रहा है. दरअसल अब पेंशनर्स को अपनी पेंशन लेने के लिए EPFO पेंशनर्स को किसी बैंक में जाकर एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन कराने के लिए चक्कर नहीं काटने होंगे. इसके बजाय पेंशनर्स अपनी पेंशन किसी भी बैंक क ATM से निकाल पाएंगे.
2- किसानों को मिल पाएगा बिना गारंटी का लोन
किसानों के लिए साल 2025 का पहला महीना बढ़िया खबर लेकर आ रहा है. दरअसल साल के पहले दिन से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का वह नियम लागू हो जाएगा, जिसमें किसानों के लिए बिना गारंटी के लोन की लिमिट को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया था. अब 1 जनवरी, 2025 से किसान बैंक में बिना कोई गारंटी दिए 2 लाख रुपये तक का लोन अपनी फसलों के लिए ले पाएंगे.
3- घरेलू गैस के दामों पर भी होगा फैसला
घरेलू गैस यानी LPG के दाम लंबे समय से स्थिर चल रहे हैं. ऐसे में हर महीने इनमें बदलाव की संभावना बनती है. पिछले कुछ समय में तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव किया है, लेकिन घरेलू LPG Cylinder Price नहीं बदले हैं. अब 1 जनवरी 2025 को फिर से इसके दामों की समीक्षा होगी. ऐसे में 14 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव होने की संभावना है. इस बदलाव में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे या घटेंगे, यह अभी तय नहीं है.
4- शेयर मार्केट में बदल जाएगी मंथली एक्सपायरी
यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करने में दिलचस्पी रखते हैं तो निश्चित तौर पर आप मंथली एक्सपायरी टर्म से वाकिफ होंगे. यह वो डेट होती है, जिसमें हर महीने कांट्रेक्ट्स एक्सपायर होते हैं. अब तक शेयर मार्केट में हर सप्ताह के आखिरी शुक्रवार को एक्सपायरी होती थी, लेकिन एक जनवरी, 2025 से इसमें बदलाव हो जाएगा. नए साल से हर सप्ताह के मंगलवार को एक्सपायरी होगी. साथ ही तिमाही और छमाही कॉन्ट्रेक्ट्स की एक्सपायरी महीने के आखिरी मंगलवार को मानी जाएगी. हालांकि यह बदलाव BSE के सेंसेक्स, सेंसेक्स-50 और बैंकेक्स के लिए ही लागू होगा. इसके उलट NSE के Nifty 50 की मंथली एक्सपायरी गुरुवार के दिन ही रहेगी.
5- बदल रहा है यूपीआई का भी नियम
फोन से बारकोड स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा में भी बदलाव हो रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने यूपीआई पेमेंट रूल्स (UPI Payment Rules) में बदलाव कर दिया है. RBI ने एक नया फीचर UPI 123Pay शुरू किया है, जिसमें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन लिमिट को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये किया जा रहा है. यह नया नियम भी 1 जनवरी 2025 से लागू होने जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नया साल Happy होगा या Unhappy, जानें कैसा असर डालेंगे बदलने वाले ये 5 नियम