डीएनए हिंदी: RBI News- भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 2,000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन बंद कर दिया है. मंगलवार से बैंकों में 2,000 रुपये के नोट को बदलने या खाते में जमा कराने की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. इस बीच एक अफवाह जोरशोर से चर्चा पकड़ रही है. यह अफवाह है केंद्र सरकार की तरफ से एक बार फिर 1,000 रुपये के नोट को शुरू किया जा रहा है. यह सवाल सोमवार को RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Reserve Bank of India governor Shaktikanta Das) से भी किया गया, जो 2,000 रुपये का नोट बंद करने को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दे रहे थे.
दास ने कहा, यह मात्र एक अफवाह है
शक्तिकांत दास से जब यह सवाल किया गया कि क्या 1,000 रुपये के नोट को वापस लाने की योजना है? इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा, यह महज अफवाह है. फिलहाल ऐसा कोई भी प्रस्ताव मौजूद नहीं है. उन्होंने भारत में ज्यादा दाम वाली करेंसी के बिना वित्त प्रबंधन करने की केंद्रीय बैंक की क्षमता को लेकर हर तरह की आशंका को दूर करने की भी कोशिश की. उन्होंने जोर देते हुए कहा, 500 और 100 रुपये के नोट फिलहाल पर्याप्त मात्रा में हैं और जनता को आसानी से मिल रहे हैं.
पढ़ें- Notebandi 2.O: क्या 30 सितंबर के बाद भी चलते रहेंगे 2000 के नोट? RBI गवर्नर ने दिया बड़ा जवाब
2,000 रुपये का नोट बंद होने से इकोनॉमी पर असर नहीं
RBI गवर्नर ने यह भी स्पष्ट किया है कि 2,000 रुपये के नोट बंद होने से इकोनॉमी पर कोई खास असर नहीं होने जा रहा है. उन्होंने कहा, इस कदम का 'बेहद बेहद मामूली' प्रभाव इकोनॉमी पर होगा, क्योंकि ये सर्कुलेशन में मौजूद करेंसी का महज 10.8 फीसदी हिस्सा ही हैं. उन्होंने अपने निजी अनुभव और अनौपचारिक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि इनसे आर्थिक लेनदेन में 2,000 रुपये के नोट के सीमित उपयोग की जानकारी मिली है.
कल से बदल पाएंगे बैंकों में नोट, 30 सितंबर तक है समयसीमा
RBI की तरफ से दिए शेड्यूल के हिसाब से बैंकों में 2,000 रुपये के नोट को बदलने का काम मंगलवार से शुरू हो जाएगा. कोई भी व्यक्ति एक बार में 20,000 रुपये यानी अधिकतम 10 नोट को एक्सचेंज कर पाएगा. बैंक 30 सितंबर तक नोट बदलते रहेंगे. हालांकि ये नोट दोबारा मार्केट में नहीं भेजे जाएंगे. आरबीआई गवर्नर ने यह भी स्पष्ट किया है कि 30 सितंबर के बाद भी 2,000 रुपये के नोट की वैधता खत्म नहीं होगी. इसलिए किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Rs 1000 Note: क्या वापस आने वाला है 1,000 का नोट, सुनिए क्या है इस पर RBI का कहना