डीएनए हिंदी: दुनिया की लोकप्रिय कॉस्मेटिक्स कंपनी रेवलॉन इंक (Revlon) भारी कर्ज के बोझ और सप्लाई चेन के साथ संघर्ष के बीच अध्याय 11 दिवालियापन के लिए फाइल करने के लिए आधार तैयार कर रही है. इस मामले का खुलासा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में हुआ है. फिलहाल अभी इसपर सिर्फ चर्चा चल रही है. इस दिशा में बदलाव किए जा सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि रेवलॉन ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

रेवलॉन के शेयर में गिरावट

इस खबर का असर रेवलॉन (Revlon) के शेयर पर भी देखने को मिला है. रेवलॉन के शेयर में शुक्रवार को एक ही दिन में 52.76 प्रतिशत टूटे. रेवलॉन के संभावित दिवालियेपन की सूचना सबसे पहले रेऑर्ग ने दी थी. यह एक न्यूज़ आउटलेट है जो खास कर कर्ज से संबंधित मामलों को कवर करता है. मालूम हो कि न्यूयॉर्क से बाहर, रेवलॉन का स्वामित्व मैकएंड्रयूज़ एंड फोर्ब्स (MacAndrews & Forbes) के पास है, जो अरबपति रॉन पेरेलमैन (Ron Perelman) की होल्डिंग कंपनी है.

रेवलॉन को अपने पुरानी प्रतिद्वंद्वी एस्टी लॉडर (Estee Lauder) और कई छोटे ब्रांडों से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कथित तौर पर कोविड -19 महामारी से पहले से ही कंपनी की बिक्री में गिरावट आई है.

बताया गया है कि रेवलॉन (Revlon) के पास 3 अरब डॉलर से अधिक की लंबी अवधि की डेबिट है और कई मौकों पर डिफ़ॉल्ट से बचने में सक्षम है. सौंदर्य प्रसाधन की दिग्गज कंपनी ने पिछले साल वार्षिक ब्याज के रूप में 248 मिलियन डॉलर का खर्च किया है. कॉस्मेटिक दिग्गज जिसके पास 150 से अधिक वैश्विक बाजारों में ग्राहक हैं, उसके पोर्टफोलियो में 15 से अधिक ब्रांड हैं.

यह भी पढ़ें:  Mercedes-AMG GT Black Series: भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी खासियत

Url Title
Revlon may file bankruptcy soon: Report
Short Title
दिवालिया होने की कगार पर पहुंची ये लिपस्टिक कंपनी, 53 फीसदी तक गिरे Share
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रेवलॉन
Caption

रेवलॉन

Date updated
Date published
Home Title

दिवालिया होने की कगार पर पहुंची लिपस्टिक कंपनी, 53 फीसदी तक गिरे Share