डीएनए हिंदी: वैसे तो कहा जाता है कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती, लेकिन न्यूयॉर्क में कहानी कुछ अलग थी. वहां एक भारी-भरकम चमकने वाली चीज अचानक सेंट्रल पार्क में लोगों के सामने प्रकट हो गई और हैरानी इस बात की थी कि वह चीज सौ प्रतिशत शुद्ध सोने यानी 24 कैरेट गोल्ड की थी. जानते हैं क्या है पूरी कहानी-
186 किलो का गोल्ड क्यूब
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी सेंट्रल पार्क में अचानक उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब उन्हें पार्क के बीचोंबीच एक विशाल आकार का सोने का क्यूब दिखाई दिया. जानकारी के मुताबिक यह सोने का क्यूब 186 किलोग्राम वजन का है. इसकी खास विशेषता है कि ये 24 कैरेट सोने से बनाया गया है. इस गोल्ड क्यूब को जर्मन कलाकार निकलस कैस्टेलो (Niclas Castello)ने डिजाइन किया है. पार्क में रखने से पहले ही इसके चारों तरफ सुरक्षा घेरा बना दिया गया था.
Top Billionaires: फोर्ब्स ने जारी की लिस्ट, अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति
क्रिप्टोकरंसी की वजह से बनाया गोल्ड क्यूब
इस रहस्य से परदा तब उठा जब पता चला कि इसे एक क्रिप्टोकरंसी की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन कलाकार कैस्टेलो ने इसे न्यूयॉर्क सिटी सेंट्रल पार्क के बीच में एक नई क्रिप्टोकरंसी की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए पब्लिसिटी स्टंट के रूप में रख दिया था. बताया जा रहा है कि इतिहास में पहले कभी भी इतनी बड़ी मात्रा में सोने को इस तरह से डिजाइन नहीं किया गया है.
बिक्री के लिए नहीं है गोल्ड क्यूब
इस गोल्ड क्यूब के साथ एक क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को भी जारी किया गया. इस क्रिप्टोकरेंसी का नाम भी कैस्टेलो कॉइन नाम रखा गया है, जिसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. इस महीने के अंत तक इससे संबंधित NFT की नीलामी भी होनी है. यह भी बताया गया है कि गोल्ड क्यूब बिक्री के लिए नहीं है. इस गोल्ड क्यूब की बाजार में कीमत करीब 11.7 मिलियन डॉलर (लगभग 87 करोड़) है.
- Log in to post comments
New York के पार्क में दिखा 24 कैरेट का Gold Cube, लोग भी रह गए हैरान, वजह है Cryptocurrency