डीएनए हिंदी: पूरी दुनिया मंदी की चपेट में आ गई है. ऐसे में IMF की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टीना जॉर्जिया (Kristalina Geogieva) ने भारतीय अर्थव्यवस्था को अंधेरे के बीच जलता हुआ लौ बताया है यानी यह एक उम्मीद की किरण है. जॉर्जिया ने कहा कि यह एक ऐसा वक्त है जब भारत जी20 की अध्यक्षता करके दुनिया के पॉवरफुल संगठन का हिस्सा बनने जा रहा है.
भारत की यह अध्यक्षता आने वाले समय में कई सालों तक अपनी ताकत का प्रभाव छोड़ेगी. बता दें कि भारत 1 दिसंबर, 2022 को जी20 का अध्यक्ष बन जाएगा और अगले साल 9-10 सितंबर को दिल्ली में इस संगठन में शामिल होने देशों के प्रमुखों के बीच शिखर बैठक होगी.
आईएमएफ यानी International Monetary Fund और वर्ल्ड बैंक (World Bank) की इयरली मीटिंग के दौरान जॉर्जिया ने कहा कि जहां इकॉनोमी धराशाई हो रही है उस वक्त भारत एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है. भारत बहुत ही तेजी के साथ बढ़ने वाली इकॉनोमी के तौर पर उभरा है. इस मुश्किल दौर में भी भारत ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है. इस ग्रोथ के पीछे सबसे अहम ढांचागत सुधार का हाथ है.
जॉर्जिया ने कहा, “इंडिया में स्ट्रक्चरल रिफॉर्म्स में सबसे अहम डीजिटाइजेशन है. यह बड़ी सफलता है. इंडिया में सभी सेवाएं और मदद डिजिटल तरीके से दी जा रही है. इंडिया की सफलता में इसका बहुत बड़ा हाथ है. इंडिया इस ताकत के साथ जी20 का अध्यक्ष बनने जा रहा है. इससे पता चलता है कि इंडिया बतौर अध्यक्ष आने वाले कई सालों के लिए दुनिया पर अपना असर छोड़ेगा.”
IMF की चीफ जॉर्जिया ने कहा कि हमारी इंस्टिट्यूट्स को बेहतर बनाने के मामले में भारत अपना असर छोड़ सकता है. अगले साल हमें 16वां क्वार्टर रिव्यू कम्पलीट करना होगा. IMF के लिए भारत हमेशा से एक मजबूत आवाज रहा है. फिलहाल के वक्त में रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में भारत की मजबूती देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें:
BoB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट से लेकर 10वीं पास तक करें अप्लाई
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
क्या सच में भारत की Economy में आ रहा है सुधार? IMF चीफ का ने कही बड़ी बात