डीएनए हिंदी: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को फीचरफोन यूजर्स के लिए एक इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया. इसका नाम है- UPI 123PAY. इस पेमेंट सिस्टम के जरिए आसानी से डिजिटल पेमेंट का भुगतान किया जा सकता है. खास बात यह है कि भारत में साधारण फोन का इस्तेमाल करने वाले लोग भी इस सेवा का उपयोग कर पाएंगे.
शक्तिकांत दास ने कहा कि अब तक यूपीआई (UPI) की सेवाएं मुख्य रूप से स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध हैं, जिसके चलते समाज के निचले तबके के लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा है. एक अनुमान के मुताबिक देश में 40 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के पास सामान्य फीचर फोन हैं.
आरबीआई ने कहा कि फीचर फोन उपयोगकर्ता अब चार तकनीकी विकल्पों के आधार पर कई तरह के लेन-देन कर सकते हैं.
1) आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) नंबर पर कॉल करना
2) फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता
3) मिस्ड कॉल आधारित विधि
4) नजदीकी ध्वनि आधारित भुगतान
ये भी पढ़ें - एक साल में लाख रुपए के निवेश से करोड़पति बने इनवेस्टर्स, Multibagger बन गया स्टॉक
इस सेवा के जरिए अब आम फीचरफोन यूजर्स दोस्तों और परिवार को पैसे भेज सकते हैं. जरूरी बिलों का भुगतान कर सकते हैं और वाहनों के फास्ट टैग को रिचार्ज करने के साथ ही अपने मोबाइल बिल का भुगतान भी कर सकते हैं.
इसके साथ ही एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई है, जिसके जरिए डिजिटल पेमेंट संबंधी सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे. इस हेल्पलाइन सर्विस का नाम है-digisaathi. इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स www.digisaathi.info पर जा सकते हैं या फिर 14431 और 1800 891 3333 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- फीचर फोन से भी होगा Digital Transaction, UPI की तर्ज पर होगा लेन-देन
(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें)
- Log in to post comments
अब बिना इंटरनेट के भी हो जाएगी UPI Payment, RBI ने लॉन्च की नई सेवा 'UPI 123PAY'