डीएनए हिंदी: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में देखी गई तेजी की वजह से कुछ शेयरों में तेज उछाल देखने को मिला. जिसमें राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो का शेयर टाइटन (Titan Share Price) भी शामिल है. बीते पांच कारोबारी सत्रों में राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक लगभग 2134 रुपए से बढ़कर 2295 रुपए के लेवल पर आ गया. जिसकी वजह से बिग बुल को इस दौरान  लगभग 720 करोड़ रुपए की कमाई हुई. आइए आपको भी आंकड़ों की मदद से समझाने का प्रयास करते हैं कि आखिर टाइटन का शेयर मे कितना उछाल देखने को मिला, जिसकी मदद से राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला. 

बीते पांच दिनों में टाइटन में दिखाी पांच फीसदी की तेजी 
बीते पांच कारोबारी सत्रों की बात करें तो टाइटन के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है. इस दौरान टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 2134.30 रुपए से बढ़कर 2295 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी के शेयरों में 160.70 प्रति शेयर या 7.50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर रहा है.

यह भी पढ़ें:- Rakesh Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये दो शेयर, आपने निवेश किया क्या?

टाइटन कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी
जनवरी से मार्च 2022 की अवधि के बीच टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इस टाटा कंपनी में अच्छी हिस्सेदारी है. राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 3,53,10,395 टाइटन शेयर या 3.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 95,40,575 शेयर या 1.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है. तो, झुनझुनवाला दंपत्ति के पास टाइटन के 4,48,50,970 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 5.05 फीसदी है.

यह भी पढ़ें:- Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: चौथी तिमाही में हुई 31% की कमाई, एक्सपर्ट्स ने दी निवेश करने की सलाह

राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ में इजाफा 
जैसा कि राकेश झुनझुनवाला के पास 4,48,50,970 टाइटन के शेयर हैं और टाटा समूह के शेयर में 160.70 रुपये प्रति शेयर का इजाफा हुआ है तो पिछले एक सप्ताह में इस पोर्टफोलियो स्टॉक में वृद्धि के बाद बिग बुल की संपत्ति में नेट उछाल लगभग 720 करोड़ रुपये (160.70 x 4,48,50,970) है.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Rakesh Jhunjhunwala earned Rs 720 crore in a week because of this Tata Group company
Short Title
Tata Group की इस कंपनी ने Rakesh Jhunjhunwala को कराई 720 करोड़ रुपए की कमाई  
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rakesh Jhunjhunwala
Date updated
Date published
Home Title

Tata Group की इस कंपनी ने Rakesh Jhunjhunwala को कराई 720 करोड़ रुपए की कमाई