डीएनए हिंदी: Radhakishan S Damani ने India Cement के 62 लाख शेयर खरीद लिए हैं जो कि India Cement का 1.6 फीसदी स्टेक है. इस बारे में रिटेल चेन D-mart की प्रोमोटर राधाकिशन एस. दमानी फैमिली ने बताया कि 22 नवंबर और 20 दिसंबर, 2021 के बीच ओपन मार्केट ट्रांजैक्शंस के जरिए इंडिया सीमेंट के शेयर ख़रीदे गए. इससे सीमेंट कंपनी में उनकी शेयरहोल्डिंग 21.14 फीसदी से बढ़कर 22.76 फीसदी हो गई है. BSE के शेयरहोल्डिंग डाटा के मुताबिक, सितंबर के अंत तक दमानी फैमिली की इंडिया सीमेंट में हिस्सेदारी 21.14 फीसदी स्टेक थी.

सितंबर तिमाही में 21.97 करोड़ का प्रॉफिट हुआ

India Cement दक्षिण भारत की सबसे बड़ी सीमेंट प्रोड्यूसर्स में से एक है. सीमेंट कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 71.43 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट दर्ज किया था.
वहीं आज यानी कि बुधवार को India Cement 5 फीसदी की मजबूती के साथ खुला और 186.75 रुपये पर बंद हुआ. पिछले दो दिनों से इसमें तेजी जारी है और इस दौरान यह 9 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. हालांकि 75 फीसदी इंट्राडे वॉलेटिलिटी के साथ इस स्टॉक में आज खासी ज्यादा वॉलेटिलिटी रही.

Url Title
Radhakishan S Damani increases stake in India Cements, shares so strong in 2 days
Short Title
Radhakishan S Damani ने इंडिया सीमेंट में बढ़ाई स्टेक, 2 दिन में इतना मजबूत हुआ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Radhakishan S Damani
Date updated
Date published