डीएनए हिंदी: Digital Payment वर्तमान समय में लोगों के लेन-देन का हिस्सा बन गया है. ऐसे में लोगों के साथ धोखाधड़ी भी बढ़ रही है. वहीं ये धोखेबाज लोग आपके बैंक अकाउंट में बड़ी चपत लगा सकते हैं. यदि आप QR Code के जरिए अधिकतर डिजिटल पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. QR कोड से पेमेंट के दौरान आपको कुछ खास सावधानियां बरतनी होंगी.
कैसे काम करता है QR Code
दरअसल, QR Code के जरिए पेमेंट के दौरान स्कैन करने पर सबसे पहले यह कोड आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ले जाता है जिसके बाद आसानी से पेमेंट हो जाता है लेकिन यदि आप यह पेमेंट कर रहे हैं तो आपको वेबसाइट के URL पर ध्यान देना होगा. कभी-भी http से शुरू होने वाले यूआरएल पर विश्वास न करें और https ना होने पर पेमेंट ना करें.
और पढ़ें- UPI Payment के दौरान रखें सावधानी अन्यथा हो सकती हैं ये समस्याएं
डाउनलोड ना करें कोई एप्लिकेशन
इसके अलावा अगर कभी क्यूआर कोड स्कैन करने पर आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने के लिंक पर ले जाया जाता है तो सावधान रहें और ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर के अलावा कहीं से भी कोई ऐप डाउनलोड न करें. इसके अलावा कई बार हैकर्स आपके ई-मेल में भी ये कहकर क्यूआर कोड्स भेजते हैं कि अगर पेमेंट फेल हो गया है तो यहां से पूरा करें. इस तरह के मेल से बचें और इनमें आए क्यूआर कोड्स को कतई स्कैन न करें.
और पढ़ें- RBI ने दी Offline Payment को मंजूरी, Mobile Network के बिना भी कर सकेंगे Transactions
यदि आप कहीं डिजिटल पेमेंट क्यूआर कोड से कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि स्कैन करने पर क्यूआर कोड आपको केवल आपके पेमेंट्स ऐप पर ही ले जाए. इसके अलावा कई बार हैकर्स कोड पर एक पतली सी ट्रांसपेरेंट पन्नी की परत लगा देते हैं जिसे स्कैन करने पर आपकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं.
- Log in to post comments