डीएनए हिंदी: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पैसे में दिन दूनी रात चौगुनी इजाफा हो इसलिए लोग सुरक्षित और रिटर्न के लिए इन्वेस्टमेंट के तरीके खोजते हैं. ज्यादातर जनता इन्वेस्टमेंट के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं को बेहतर मानती है. भारत में लगभग 1.55 लाख डाकघर (Post Office) हैं. हालांकि, कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं जहां पर पोस्ट ऑफिस (Post Office) खोलने की जरुरत है. इसी कमी को दूर करने के लिए पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट ने  डाक विभाग फ्रेंचाइजी खोलने का अवसर दिया है. इस फ्रेंचाइजी को शुरू करके आप अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

फ्रेंचाइजी के लिए कितना करना होगा निवेश?

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लेने से आपको अच्छी खासी कमाई भी होगी साथ ही इसमें निवेश का ज्यादा खर्च भी नहीं है. पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 5 हजार रुपये का निवेश करना है. इस योजना के अंतर्गत दो तरह की फ्रेंचाइजी हैं. पहला आउटलेट फ्रेंचाइजी है और दूसरा पोस्टल एजेंट की फ्रेंचाइजी है.
जहां डाक सेवाओं की मांग है वहां आउटलेट फ्रेंचाइजी के जरिए काउंटर सेवाएं दी जाएंगी, लेकिन आप डाकघर नहीं खोल सकते हैं. वहीं, डाक एजेंटों के जरिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में डाक टिकटों और स्टेशनरी की बिक्री की जाएगी.

फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

  • फ्रेंचाइजी के लिए https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf यहां क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ (PDF) फाइल खुल जायेगा, इसे ध्यान से पढ़ लें.
  • अब फॉर्म भरकर फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर दें.
  • फ्रेंचाइजी के लिए चयन होने वाले लोगों को पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट के साथ एक एमओयू (MoU) साइन करना होगा. जिसके बाद वह ग्राहकों को सेवा दे पाएंगे.


फ्रेंचाइजी के लिए योग्यता 

  • पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी के लिए कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन दे सकता है.
  • फ्रेंचाइजी आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल के ऊपर होनी चहिये.
  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 8वीं पास हो.
  • फ्रेंचाइजी के लिए सुरक्षा के तौर पर 5 हजार रुपये जमा करने होंगे.
  • फ्रेंचाइजी मिलने के बाद आपको काम के हिसाब से कमीशन  (Commission) मिलेगा.
Url Title
Post Office Scheme: Start your work by buying a franchise, you will earn good money
Short Title
Post Office Scheme: फ्रेंचाइजी खरीदकर शुरू करें अपना काम, होगी अच्छी कमाई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian post office
Caption

indian post office

Date updated
Date published
Home Title

Post Office Scheme: फ्रेंचाइजी खरीदकर शुरू करें अपना काम, होगी अच्छी कमाई