डीएनए हिंदी: डिफेंस सेक्टर में नौकरी कर रहे लोगों के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने एक सौगात दी है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भारतीय सैनिकों के लिए एक बड़े काम की स्कीम लेकर आया है. इस प्लान का नाम है रक्षक प्लस योजना (PNB Rakshak Plus Scheme). यह योजना 3 लाख रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा देती है. आइए जानते हैं पीएनबी की इस रक्षक प्लस योजना के बारे में पूरी जानकारी -
क्या सुविधाएं मिलेंगी
PNB रक्षक प्लस स्कीम (PNB Rakshak Plus Scheme) के तहत बैंक अकाउंट होल्डर को 75 हजार से 3 लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाती है. इसके अलावा 50 लाख रुपये की बीमा भी दी जाती है. एयर एक्सीडेंट (Air Accident) में मौत होने पर मिलने वाली बीमा रकम 1 करोड़ तय की गयी है. ऐसे एक्सीडेंट में पूरी तरह से विकलांग होने पर यह कवर 50 लाख का है.
- लेन-देन के लिए कोई 'कैश हैंडलिंग चार्ज' नहीं लगाया जाता है
- होम, एजुकेशन, कार या पर्सनल लोन पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में छूट है
- परिवार के सदस्यों के लिए जीरो बैलेंस बचत खाता खोला जा सकता है
- लॉकर चार्ज में छूट के अलावा डेबिट/क्रेडिट कार्ड पर लेन-देन के लिए मुफ्त एसएमएस अलर्ट (SMS Alert) की भी सुविधा मिलती है
यह भी पढ़ें:
गर्भवती महिलाएं SBI में नौकरी के लिए अनफिट! क्या कहता है नया नियम?
पंजाब नेशनल बैंक का ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिशियल हैंडल ने ट्वीट कर इसे देश के सैनिकों का ख़याल रखने की कोशिश बताते हुए पी एन बी की ओर से एक छोटे से तोहफ़े का नाम दिया.
देश के जवानों के लिए हमारी ओर से भी एक छोटा-सा तोहफा। पीएनबी रक्षक प्लस योजना की मदद से हम रखेंगे जवानों का ख्याल।
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 26, 2022
अधिक जानकारी के लिए, क्लिक करें: https://t.co/xO5igQVfGo #HappyRepublicDay2022 #RepublicDay2022 #PNBRakshakPlus #AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/8QC9xp2GgX
किसके लिए है योजना
पंजाब नेशनल बैंक की यह योजना भारतीय सेना के तीनों बलों के सैनिकों के लिए है. इसके तहत उन्हें PNB में सैलरी अकाउंट खुलवाना होता है. इसके अलावा BSF, CRPF, CISF, ITBP, स्टेट पुलिस, मेट्रो पुलिस (जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता), RAW, IB, CBI, कोस्ट गॉर्ड और पैरा-मिलिट्री आदि के जवान भी इसमें सैलरी अकाउंट खोल सकते हैं.
साथ ही इस योजना का लाभ उन्हें भी मिलेगा जो अपना पेंशन पंजाब नेशनल बैंक में CPPC के जरिए क्रेडिट कराते हैं. अगर आप चेक, NEFT, RTGS आदि से पेंशन प्राप्त करते हैं तो इस योजना का लाभ उठाना मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें:
समय पर ITR नहीं भरा गया तो हो सकती है 7 साल की जेल, जान लें नियम
- Log in to post comments
Defence सेक्टर को PNB ने दी बड़ी सौगात, इमरजेंसी में झटपट पाएं 3 लाख रुपये