डीएनए हिंदी :  कभी-कभी बैंको की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधाएं दी जाती हैं जिनका लोग आसानी से फायदा उठा सकते हैं. ऐसा ही एक फायदा PNB अर्थात पंजाब नेशनल बैंक लेकर आया है. यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के यूजर्स हैं तो बैंक आपको 8  लाख रुपये तक आसानी से दे सकता है. इस सर्विस की घोषणा हाल ही में बैंक द्वारा ही की गई है लेकिन क्या है कि ये सर्विस और कैसे इसका फायदा उठाया जा सकता है, चलिए इस पर गौर करते हैं. 

PNB की नई स्कीम 

PNB अपने ग्राहकों एक इन्स्टा लोन की स्कीम दे रहा है. इसके तहत आपको बैंक आसानी से पर्सनल  लोन उपलब्ध करा देगा.  खास बात ये है कि इस लोन को पाने के लिए आपको किसी भी प्रकार बैंक के झंझट में पड़ना ही नहीं होगा.  आपको बस अपना मोबाइल नबंर और आधार कार्ड एंटर करना होगा. इसके बाद आपके अकाउंट में लोन का अमाउंट आ जाएगा.  इसको लेकर कंपनी ने अपने हालिया ट्वीट में भी जानकारी दी है. 

कंपनी ने अपने ट्वीट में लिखा, "अब बैंक से लोन लेना उतना ही आसान हुआ, जितना कि खाना ऑर्डर करना है. अगर आप कम ब्याज दरों में पर्सनल लोन ढूंढ रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक के इंस्टा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप tinyurl.com/t3u6dcnd लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं." 

किन लोगों को मिलेगा लोन 

PNB ने इन आासानी से मिलने वाले लोन के पीछे भी कुछ शर्तें रखी हैं. पीएनबी के इस लोन का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को केंद्र सरकार, राज्य सरकार या फिर पीएसयू कर्मचारी होना चाहिए. इसके चलते आपकों मिनटों में लोन की स्वीकृति मिल सकती है. इसके अलावा ये लोन की सुविधा  24 घंटे उपलब्ध रहती है. इसके तहत बैंक आपको 8 लाख रुपये का ऐसा लोन देगी जिसके पीछे किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं होगी. 

Url Title
PNB providing 8 lakh rupees instant personal loan to its users
Short Title
8 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है PNB
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PNB
Date updated
Date published