डीएनए हिंदी: भ्रष्टाचार और अराजकता की भेंट चढ़ चुके पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक (PMC) के ग्राहकों को आरबीआई की तरफ से एक बड़ा झटका लगा है.  1 जनवरी 2022 तक आरबीआई की पाबंदियों के खत्म होने का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए बुरी खबर ये है कि अब पीएमसी बैंक पर आरबीआई की ये पाबंदियां 31 मार्च 2022 तक लागू रहेंगी. इसकी वजह यह बताई गई है कि यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अभी इसके अधिग्रहण के लिए मसौदे पर काम कर रही है. 

जारी रहेगा बैंक पर नियंत्रण

PMC बैंक के दिवालिया होने की स्थिति में साल 2019 में RBI ने इस बैंक के बोर्ड को भंग करते हुए सारा कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया था उम्मीद थी कि इस साल के अंत के बाद ये बैंक आरबीआई के कंट्रोल से फ्री हो जाएगा किन्तु बैंक के स्मॉल फाइनेंस को लेकर फंसे पेंचों के कारण ये अभी तीन महीनो तक आरबीआई के कंट्रोल को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में ग्राहकों के लिए इंतजार बढ़ता जा रहा है. 

स्मॉल फाइनेंस को मिलेगा कंट्रोल

गौरतलब है कि 22 नवंबर 2021 को RBI ने PMC Bank ( Punjab and Maharashtra Cooperative Bank) और  Unity Small Finance Bank के आपस में मिलाने को लेकर 10 दिसंबर 2021 तक दोनों बैंकों के डिपॉजिटर्स, क्रेडिटर्स और सदस्यों से सुझाव मांगे थे. Unity Small Finance Bank पीएमसी बैंक का अधिग्रहण करने जा रहा है. वहीं ये सारा काम RBI की ही देखरेख में हो रहा है. 

Url Title
pmc bank rbi unit small finance bank merger cooperative bank
Short Title
1 जनवरी को खत्म होने वाला था RBI का नियंत्रण
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pmc bank rbi unit small finance bank merger cooperative bank
Date updated
Date published