डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 51,000 लोगों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र ऑनलाइन माध्यम के जरिए जारी किया है. 26 सितंबर को आयोजित रोजगार मेले में हजारों लोगों को सरकारी नौकरी मिली है. ये नियुक्तियां केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अलग-अलग विभागों में हुई हैं. देश के कुल 46 सेंटर्स में लगे रोजगार मेले में युवाओं को बड़ा मौका मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा, 'पिछले नौ साल में इनोवेटिव तरीके से बड़े बदलाव हुए हैं. तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने से भ्रष्टाचार घटा है और सुविधाएं बढ़ी हैं. आज जिन अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई. आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है. आपका चयन लाखों अभ्यर्थियों के बीच से किया गया है.'

इसे भी पढ़ें- खालिस्तान-उर्दुस्तान बनाने की फिराक में गुरपतवंत सिंह पन्नू, डरा देगी ये खुफिया रिपोर्ट

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में देश की आधी आबादी को बहुत बड़ी ताकत मिली है. 30 वर्षों से महिला आरक्षण बिल का विषय लंबित था वह अब रिकॉर्ड वोटों के साथ दोनों सदनों से पास हुआ है. यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में हुआ, नई संसद में देश के नए भविष्य की शुरूआत हुई. भारत की बेटियां स्पेस से स्पॉट तक अनेक नए कीर्तिमान बना रही हैं.'

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में बीजेपी को लगा झटका, AIADMK ने एनडीए से तोड़ा नाता

नौकरियों पर क्या बोले उड्डयन मंत्री?
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'आज 51000 नियुक्ति पत्र वितिरत किए गए हैं. हमारी नौजवान पीढ़ी में कर दिखाने का जो जज़्बा है वह आपने देखा. इन नौजवानों के हाथों में देश सुरक्षित है. कांग्रेस अपना नरेटिव चार दीवारों के अंदर, चार लोगों के साथ, चार पृष्ठों पर बनाती है. नेरेटिव बंद कमरों, सीमित लोगों के साथ नहीं बनाया जाता. मुझे विश्वास है कि मध्य प्रदेश की जनता के दिलों में मोदी जी हैं.'

हजारों लोगों को रोजगार, कहां मिलेगा मौका?
रोजगार मेले में कुल 51,000 नौकरियां बांटी गई हैं. पोस्ट ऑफिस, ऑडिट डिपार्टमेंट, रेवेन्यू से लेकर शिक्षा जगत तक युवाओं को सुनहरा मौका मिला है. राज्य, केंद्र से लेकर केंद्र शासित प्रदेशों तक अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने के लिए लोगों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi distributes 51000 appointment letters virtually at Rozgar Mela
Short Title
Rozgar Mela: 51,000 लोगों को मिली सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने जारी किया नियुक्त प
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-PTI)
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

रोजगार मेला: PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

Word Count
405