डीएनए हिंदी: दिल्ली और एनसीआर में आज जहां PNG और CNG की कीमतों में वृद्धि हो गई वहीं पेट्रोल और डीजल भी कल आम आदमी को रुलाने के लिए तैयार हैं. बता दें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 अप्रैल को कोई बढ़ोतरी नहीं हुई. हालांकि 2 अप्रैल यानी शनिवार को इसके दाम में वृद्धि देखी जा सकती है. कयास लगाया जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में 80-80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी. यह बढ़ोतरी सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी.
दिल्ली में क्या होगी कीमत
इस वृद्धि के बाद दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 102.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की (Diesel Price) कीमत 93.87 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.
31 मार्च को पेट्रोल डीजल की कीमत में वृद्धि
पेट्रोल डीजल की कीमत में 31 मार्च को वृद्धि हुई थी. यह वृद्धि 80-80 पैसे प्रति लीटर की हुई थी. मौजूदा समय में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर है. पिछले 11 दिनों में से 9 दिन में पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हुई है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
बैंकों के चक्कर लगाने से थक गए हैं, तो इस आसान तरीके से ऑनलाइन खोलिए NPS अकाउंट
- Log in to post comments
Petrol Diesel Prices: शनिवार को फिर बढ़ेगा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानिए कितना होगा इजाफा