डीएनए हिंदी: देश में आम आदमी पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है. ऐसे में एक बार फिर शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है और ये बढ़ी हुई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू भी हो गई हैं. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों (Crude Oil) और रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का अब भारत पर सीधा असर दिख रहा है. पिछले 5 दिनों में तेल कंपनियों ने 4 बार दाम बढ़ाएं हैं. कुल मिलाकर इन चार दिनों में अब तक 3.20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. 

आम आदमी को लगा है बड़ा झटका

गौरतलब है कि तेल कंपनियों द्वारा बढ़ाए जा रहे दामों से आम आदमी के घर का बजट बिगड़ सकता है. अब तक कुल 3.20 रुपये का इजाफा धीरे-धीरे किया गया है लेकिन यह इजाफा बड़ा है. इसका असर आने वाले दिनों में ट्रांसपोर्टेशन के बढ़ते दामों के तौर पर दिख सकता है. वहीं जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की  इन कीमतों में एक बार फिर बढ़ा उछाल हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन का असर शुरू, Bhagwant Mann ने दिए क्लर्क ​के खिलाफ जांच के आदेश

अब कितने हैं दाम

आपको बता दें कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों (Oil Companies) की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को जहां पेट्रोल 97.81 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. वहीं, अब 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. डीजल की कीमत पहले जहां 89.07 रुपये थी. अब शनिवार से इसकी कीमत बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- Yogi Cabinet 2.0: शपथ लेते ही एक्शन में सीएम, अहम बैठक में समझाया सरकार का रोडमैप

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Petrol-Diesel prices increased again today, increased by 3.20 paise in 5 days
Short Title
फिर हुआ 80 पैसे का इजाफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol-Diesel prices increased again today, increased by 3.20 paise in 5 days
Date updated
Date published