डीएनए हिंदी: आज के वक्त में यदि किसी व्यक्ति को लोन लेना है तो इसके लिए प्रक्रियाएं बेहद आसान हो गई हैं. ऐसी स्थिति में बस आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा होना चाहिए. खास बात यह है कि बैंकों के अलावा अब ड‍िज‍िटल पेमेंट प्‍लेटफॉर्म (Digital Payment Platform) की तरफ से अलग-अलग लोन के ल‍िए भी तरह-तरह की सुव‍िधाएं दी जा रही हैं. गूगल पे (Google Pay) के बाद पेटीएम (Paytm) छोटे कारोबार‍ियों के ल‍िए लोन की शानदार सुव‍िधा लेकर आया है जिसका फायदा आप भी आसानी से उठा सकते हैं. 

Paytm लाया शानदार ऑफर 

दरअसल, Paytm की तरफ से छोटे व्यापारियों के ल‍िए 5 लाख रुपये तक के लोन का शानदार ऑफर पेश किया गया है. यद‍ि आप भी यह लोन लेना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आपको क‍िसी तरह की गारंटी नहीं देनी होगी. इसके अलावा आप इसे डेली बेस‍िस पर ईएमआई के रूप में चुका सकते हैं जो आपके लिए एक शानदार ऑफर साबित हो सकता है. 

गौरतलब है कि पेटीएम ने ग्राहकों को यह सुव‍िधा देने के ल‍िए कमर्शियल बैंक और एनबीएफसी के साथ पार्टनरशिप की है. यदि आप लोन लेने के इच्‍छुक हैं तो आपको पेटीएम फॉर बिजनेस एप में 'मर्चेंट लेंडिंग प्रोग्राम' (Merchant Lending Program) में जाना होगा.

आवेदन की आसान प्रक्रिया

लोन लेने के लिए आपको इस प्रक्रिया का पालन करन होगा.

  • पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप के होम स्क्रीन पर 'बिजनेस लोन' आइकन पर टैप करके उपलब्‍ध ऑफर की जांच करें. जरूरत के अनुसार लोन राश‍ि को कम भी कर सकते हैं. 
  • ईएमआई की डिटेल्स चेक कर लें और यहां चेक बॉक्‍स पर क्‍ल‍िक करने के बाद 'Get Started' पर टैप करें. लोन एप्‍लीकेशन को पूरा करने के ल‍िए CKYC से अपना KYC डाटा सब्‍म‍िट करें.
  • यहां मांगी गई जानकारी PAN जन्मतिथि और ई-मेल आद‍ि दर्ज करें.
  •  KYC वेरीफाई होने के बाद अपनी लोन एप्लीकेशन जमा करें. इसके बाद लोन अप्रूवल म‍िलने पर पैसा आपके खाते में भेज द‍िया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- दुनिया की सबसे महंगी Currency कौन सी है, क्या आपको पता है?

नहीं लगेगा कोई दस्तावेज 

खास बात यह है कि यह Paytm लोन एप्‍लीकेशन पूरी तरह से डिजिटल होगी. इसमें किसी भी तरह का दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है. लोन की री-पेमेंट डेली बेस‍िस पर पेटीएम के साथ मर्चेंट के दैनिक निपटान से ली जाएगी. यद‍ि कोई लोन को समय से पहले बंद करना चाहता है तो इस पर कोई अत‍िर‍िक्‍त शुल्‍क नहीं लगेगा और सारा पैसा चुकता हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- Best Stock: 147 रुपये का यह शेयर पहुंचा 9 हजार के पार, निवेशकों को मिला अच्छा रिटर्न 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Paytm is giving 5 lakh loan without any guarantee, know how to apply
Short Title
Paytm दे रहा है 5 लाख रुपये तक का लोन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Paytm is giving 5 lakh loan without any guarantee, know how to apply
Date updated
Date published