डीएनए हिंदी: ऑनलाइन होटल बुकिंग कंपनी Oyo की पेरेंट कंपनी Oravel Stays Limited को भारतीय स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE दोनों से सैद्धांतिक रूप से संबंधित एक्सचेंजों पर लिस्टिंग की मंजूरी मिल गई है और अब ये बातचीत अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. ऐसे में अब जल्द ही Oyo का IPO आ सकता है जिसका निवेशक लंबें वक्त से इंतजार कर रहे थे. 

जल्द आ सकता है IPO 

दरअसल, कंपनी ने पिछले साल सितंबर में SEBI को डीआरएचपी दायर किया था. जानकारी के मुताबिक कंपनी 7,000 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी. वहीं निवेशकों औऱ प्रमोटर्स की तरफ से 1430 करोड़ रूपये के ऑफर फॉर सेल जारी किए जाएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेबी के सवाल-जवाबों और बातचीत का सिलसिला अंतिम चरण में पहुंच रहा है और लगभग 10 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 

और पढ़ें- जल्द आने वाला है Fab India का IPO, कंपनी ने SEBI को दिया आवेदन

प्रक्रिया के अनुसार, कंपनी अंतिम बातचीत के बाद के अपडेटेड ड्राफ्ट दाखिल करेगी दाखिल करेगी. यह कंपनी के लिए औपचारिक रूप से सार्वजनिक निवेशकों से संपर्क करने के लिए अंतिम दस्तावेज माना जाता है.  वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, OYO को हाल ही में NSE और BSE से लिस्टिंग के लिए मंजूरी मिली है. एक्सचेंज आम तौर पर ऐसी मंजूरी तभी देते हैं जब आईपीओ को लेकर बातचीत अपने आखिरी चरण में होती है. 

सीईओ नहीं कम करेंगे हिस्सेदारी

सूत्रों के अनुसार OYO के संस्थापक रितेश अग्रवाल जिनकी कंपनी में सीधे अपनी होल्डिंग में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वो IPO प्रक्रिया के दौरान किसी भी हिस्सेदारी को कम करने की योजना नहीं बना रहे हैं. वहीं OYO के सबसे बड़े निवेशक सॉफ्टबैंक विजन फंड की 46 प्रतिशत हिस्सेदारी है और यह अपनी हिस्सेदारी को घटाकर दो प्रतिशत पर लाने की योजना बना रही है.

और पढ़ें- Adani Wilmar IPO में निवेश करने का अच्छा मौका, इस तारीख को ले सकेंगे सब्सक्रिप्शन

Url Title
oyo gets listing approval from bse nse ipo coming soon
Short Title
अंतिम चरणों में हैं Oyo के IPO की प्रक्रिया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
oyo gets listing approval from bse nse ipo coming soon
Date updated
Date published