डीएनए हिंदी:  1989 मोटर वाहन अधिनियम  (1989 Motor Vehicles Act) में संशोधन के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अब ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence) या पंजीकरण कार्ड (Registration Card) पास में रखना जरूरी नहीं है. अब आप इन डाक्यूमेंट्स को mParivahan मोबाइल ऐप में स्टोर कर सकते हैं और किसी अधिकारी के मांगने पर उसे दिखा सकते हैं. उपयोगकर्ताओं के लिए यह काफी स्वीकार्य, प्रमाणित और सुविधाजनक है.

यहां जानिए कैसे आप mParivahan में अपना ड्राइविंग लाइसेंस जोड़ सकते हैं:

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से mParivahan ऐप डाउनलोड कीजिये.
  • अब अपने मोबाइल नंबर के जरिए साइन अप करें.
  • साइन अप करने के बाद आपको एक OTP आएगा 
  • OTP को दर्ज करने के बाद आप खुद को रजिस्टर कर लेंगे.
  • अब आपके पास दो ऑप्शन है- डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) और आरसी (पंजीकरण प्रमाणपत्र).
  • अब अपना DL नंबर दर्ज करें.
  • वर्चुअल डीएल जेनरेट करने के लिए, ''मेरे डैशबोर्ड में जोड़ें'' पर क्लिक करें.
  • अब अपना जन्मतिथि दर्ज करें और आपका डीएल आपके 'डैशबोर्ड' में जुड़ जाएगा.
     

स्क्रीन के ऊपर अपना वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस देखने के लिए डैशबोर्ड बटन पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद आपको डीएल और क्यूआर कोड का पूरा डिटेल दिखाई देगा. इस कोड का इस्तेमाल अधिकारियों द्वारा निर्दिष्ट दस्तावेजों की सभी आवश्यक जानकारी को स्कैन करने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है. ऐप में आप अपने व्हीकल्स की आरसी बुक का विवरण भी जोड़ सकते हैं.
 
बता दें कि mParivahan ऐप पर व्यक्ति के स्वामित्व वाले या व्यक्ति द्वारा उपयोग किए जाने वाले कई वाहन जोड़ सकते हैं. इसी तरह कई मोबाइल सेवाओं में ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण जोड़ा जा सकता है.
 
एमपरिवहन ऐप को डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव (Digital India Initiative) के तहत सूचना सत्यापन से संबंधित प्रक्रियाओं को सुचारू और कम बोझिल बनाने के लिए बनाया गया है. यह ऐप Google Play Store और Apple स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Delhi Economic Survey: दिल्ली वाले हुए Lockdown में और अमीर, 17% बढ़ी आमदनी

Url Title
Now there will be no need to drive with driving license, know the complete process here
Short Title
अब Driving license लेकर चलने की नहीं होगी जरूरत, यहां जानिए पूरा प्रोसेस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Driving Licence
Date updated
Date published
Home Title

अब Driving license लेकर चलने की नहीं होगी जरूरत, यह है नया तरीका