डीएनए हिंदी: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के वक्त में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. बैंकिंग सर्विसेज (Banking Services) से लेकर वाहन पंजीकरण और बीमा पॉलिसियों समेंत विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी सर्विसेज के लिए आधार कार्ड का ही प्रयोग मुख्य दस्तावेज के तौर पर होता है. खास बात यह है इसे अब जरूरी सर्विसेज के लिए इसे आवश्यक भी कर दिया है. आपको बता दें कि आधार कार्ड में आपके बायोमेट्रिक्स (Biometric) की प्रमाणित जानकारी होती है और महत्वपूर्ण व्यक्तिगत जानकारी भी दर्ज की जाती है.

UIDAI ने दी है जानकारी

आधार की इसी अहमियत को देखते हुए समय-समय पर इसे जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) भी अपडेट जारी करती रहती है. इसी बीच एक काम की खबर यह है कि अब एनआरआई (NRI) भी आधार के लिए आवेदन कर सकेंगे. दरअसल, 25 अगस्त, 2021 को इस विषय पर एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें नागरिकों को सूचित किया गया कि उन्हें 182 दिनों तक प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे एनआरआई जिनके पास एक वैध भारतीय पासपोर्ट है. वो भी आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसके लिए बालिग और नाबालिग की भी कोई अनिवार्यता नहीं रखी गई है. 

एनआरआई आवेदकों के लिए पहचान के प्रमाण के तौर पर भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) होना अनिवार्य है. यूआईडीएआई द्वारा स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची के अनुसार आवेदक किसी अन्य भारतीय पते को वैध सहायक पते के प्रमाण (पीओए) के साथ देना भी चुन सकते हैं.

कैस करें आधार कार्ड के लिए आवेदन

इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी सुविधा के किसी भी आधार केंद्र पर जाना होगा. आपको अपने साथ एक वैध भारतीय पासपोर्ट ले जाएं और फिर नामांकन फॉर्म में विवरण भरें. एनआरआई के लिए ईमेल आईडी देना अनिवार्य है. एनआरआई नामांकन की घोषणा थोड़ी अलग है. इसे अपने नामांकन फॉर्म में पढ़ें और हस्ताक्षर करें. ऑपरेटर से कहें कि वो आपको एनआरआई के रूप में नामांकित करे.

यह भी पढ़ें- IPL 2022: आखिर कैसे कमाई करती हैं खिलाड़ियों पर अरबों रुपये खर्च करने वाली IPL की टीमें

इसके साथ ही पहचान के प्रमाण के रूप में अपना पासपोर्ट दें. आप अपने पासपोर्ट को पते के प्रमाण और जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में उपयोग करना चुन सकते हैं या इसके लिए कुछ अन्य वैध दस्तावेज भी दे सकते हैं. इसके बाद बायोमेट्रिक कैप्चर प्रक्रिया को पूरा करें. ऑपरेटर को सबमिट करने की अनुमति देने से पहले स्क्रीन पर (अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में) सभी विवरण देखें. इसके बाद नामांकन पर्ची लें जिसमें आपकी 14 अंकों की नामांकन आईडी और दिनांक और समय टिकट हो. ऐसे में अपने आधार का स्टेटस यूआईडीएआई की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat: देश ने किया 30 लाख करोड़ का निर्यात, PM मोदी ने कहा- ऐतिहासिक है यह सफलता

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
Now on returning to India, NRIs will also be able to apply for Aadhaar Card, UIDAI made a big announcement
Short Title
UIDAI ने किया है बड़ा ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaadhaar Card
Date updated
Date published
Home Title

काम की बात: NRI भी बनवा सकते हैं Aadhaar Card, यह है पूरी प्रक्रिया