डीएनए हिंदी: देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच आज का दिन आम आदमी के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत से जूझ रही जनता को बड़ी राहत देते हुए केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी में कटौती की घोषणा कर दी है जिससे पेट्रोल 9.5 और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है. खास बात यह है कि केवल पेट्रोल-डीजल की कीमतें ही नहीं बल्कि एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान भी किया गया है. 

LPG सिलेंडर पर सब्सिडी

दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने जानकारी दी है कि सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडर के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देगी. इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित.

इसके साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं. हमारे कार्यकाल के दौरान औसत मुद्रास्फीति पिछली सरकारों की तुलना में कम रही है. वित्त मंत्री की बातों से इतर अगर देखें तो पिछले कुछ वर्षों मे  पेट्रोल-डीजल समेत एलपीजी की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है जिसके चलते अब केंद्र को ही टैक्स में कटौती करनी पड़ रही है.

Big Breaking: पेट्रोल 9.5 और डीजल पर 7 रुपये हुआ सस्ता, केंद्र सरकार ने दी बड़ी राहत

पेट्रोल-डीजल के घटे दाम 

गौरतलब है कि पिछले 44 दिन से भले ही (Petrol-Diesel Price) की कीमतों में कोई बढ़ोतरी न हुई हो लेकिन एक सच यह भी है कि इससे पहले ईंधन की कीमतें 22 मार्च से 6 अप्रैल के बीच 10 रुपये तक बढ़ गईं थीं.

Retirement Age और पेंशन को लेकर आई बड़ी खबर, केंद्र सरकार दे सकती है खुशखबरी!

ऐसे में अब केंद्र सरकार ने अब पेट्रोल-डीजल के एक्साइज में भी कटौती कर लोगों को बड़ी राहत की है. अब लोगों को वर्तमान कीमत से पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा जो कि आम आदमी के लिए एक राहत की खबर है.

Petrol Diesel Price में कटौती, कांग्रेस बोली- लोगों को बनाया जा रहा पागल, दिए यह आंकड़े

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Not only Petrol-Diesel, LPG cylinder also became cheaper! they will get big benefit
Short Title
LPG Cylinder Price में कटौती के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Not only Petrol-Diesel, LPG cylinder also became cheaper! they will get big benefit
Date updated
Date published
Home Title

Petrol-Diesel ही नहीं LPG सिलेंडर भी हो गया सस्ता! इन्हें मिलेगा बड़ा फायदा