डीएनए हिंदी: आज के समय में आधार कार्ड हम सभी के जीवन का बहुत ही इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज हो गया है. बैंक खुलवाने से लेकर सिम कार्ड लेने तक, हर छोटी-बड़ी चीज में इसकी जरुरत होती है. इसके बिना कोई भी काम नहीं हो सकता. अब जब ये दस्तावेज इतजा जरूरी है सवाल है कि इसे कैसे सिक्योर किया जाए कि कोई इसका गलत फायदा ना उठा सके. वर्तमान समय में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनसे पता चला है कि कई लोगों के आधार कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है या हो रहा है. यहां हम आपको एक ऐसा ही तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड को सिक्योर कर सकेंगे. आइए जानते हैं ये कौन सा तरीका है. 

आधार कार्ड से जुड़े मामलों में धोखाधड़ी के मामलों में इजाफा

टेक्नोलॉजी का जमाना है जहां बैंक खाते धोखाधड़ी करने वालों से नहीं बच पा रहे हैं. वहीं आधार कार्ड की सुरक्षा में सेंध लगाने का मामला भी अक्सर सुनने में आता रहता है. अभी कुछ समय में आधार कार्ड से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि लोगों को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) समय-समय पर गाइडलाइंस जारी करती रहती है. UIDAI ने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने को लेकर हाल ही में एक ट्वीट किया है.


ऑनलाइन बायोमेट्रिक डाटा लॉक करें

  • बायोमेट्रिक डाटा लॉक (Biometric Data Lock) करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • अब होम पेज पर my aadhaar के आप्शन को चुनें.
  • अब आधार सेवाओं पर लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक पर क्लिक करें. 
  • आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  • वहां बॉक्स को टिक करें.
  • अब आधार कार्ड नंबर और कैप्चा भर दें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
  • OTP डालकर इनेबल लॉकिंग फीचर क्लिक करें.
  • आपका आधार बायोमेट्रिक डाटा लॉक हो गया है.


गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
LIC IPO: अब तक सब्सक्रिप्शन 35 प्रतिशत कम्पलीट, जानें और क्या रहा आज इसमें खास

Url Title
No one else is using your Aadhaar Card, secure it in this way
Short Title
UIDAI के इस तरीके से अपने आधार कार्ड को रखें सुरक्षित
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आधार कार्ड
Caption

आधार कार्ड

Date updated
Date published
Home Title

आपके Aadhaar Card का कहीं कोई और तो नहीं कर रहा इस्तेमाल, इस तरीके से करें सिक्योर