डीएनए हिंदी: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. एक साल में टाटा का यह शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसने निवेशकों के एक लाख रुपए 18 लाख में बदल दिए हैं. आइए जानते हैं इस शेयर के बारे...

टाटा ग्रुप का शेयर

टाटा ग्रुप (Tata Group) के इस शेयर ने निवेशकों को एक साल में 1,676.40 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. इस शेयर का नाम है ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग और असेंबली (Automotive Stampings & Assemblies). सालभर में कंपनी के शेयर 32 रुपए से बढ़कर 572 रुपए पर पहुंच गया है. 

सालभर में कितना हुआ मुनाफा

टाटा ग्रुप के इस शेयर का 23 अप्रैल 2021 को 32.20 रुपये कीमत थी. अब यह शेयर 572 रुपये प्रति स्टॉक पर ट्रेंड कर रहा है. यानी इस शेयर ने निवेशकों को सालभर में 1,676.40 प्रतिशत का मुनाफा दिया है.

छह महीने पहले इस शेयर का दाम 75.90 रुपये था जो आज बढ़कर 572 रुपये पर आ गया है.  यानी 6 महीने में इस शेयर ने निवेशकों 654 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. फिलहाल इस साल इस शेयर में 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा रही.

निवेशकों को इतना हुआ मुनाफा

ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग और असेंबली के शेयर में अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले निवेश किया होता तो आज उसे 18 लाख रुपये का मुनाफा हो रहा होता. वहीं 6 महीने पहले निवेश करने पर 7.53 लाख रुपये का मुनाफा होता.

क्या करती है कंपनी?

ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग और असेंबली टाटा मोटर्स (Automotive Stampings & Assemblies) के लिए शीट मेटल स्टांपिंग, वेल्डेड असेंबली और पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए मॉड्यूल बनाती है. इसके अलावा यह कंपनी अपने प्रोडक्ट्स अन्य बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों को बेचते हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
IRCTC: Railway Tickets नहीं कर सकेंगे बुक, ढाई घंटे के लिए बाधित रहेंगी सेवाएं

Url Title
Multibagger Stock: This Tata stock gave huge profits to investors in one year
Short Title
Multibagger Stock: टाटा के इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को दिया भारी मुनाफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शेयर बाजार
Caption

शेयर बाजार

Date updated
Date published
Home Title

Multibagger Stock: टाटा के इस शेयर ने एक साल में निवेशकों को दिया भारी मुनाफा