डीएनए हिंदी: शेयर बाजार वो जगह है जहां आप करोड़पति भी बन सकते है और कंगाल भी हो सकते हैं. अगर आप सटीक जानकारी और रिसर्च के आधार पर निवेश करते हैं तो आपको अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद ज्यादा होती है. हमेशा शेयरों में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर कर लें जो सही रिसर्च के साथ निवेश करते हैं वो छोटी रकम लगाकर भी मालामाल हो जाते है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया. इस शेयर का नाम है Bajaj Finance.

बजाज फाइनेंस

पिछले 5 सत्रों में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में 2% की तेजी आई है. वहीं पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 15% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस दौरान पिछले 1 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 30% का रिटर्न दिया है. अपने निवेशकों को पिछले 5 सालों में ये शेयर 577% का रिटर्न दे चुका है. 12 सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 24,400% का रिटर्न दिया तो वहीं 20 सालों में इस शेयर ने निवेशकों को 1,24,213% का बंपर रिटर्न दिया है.

कितना गुना बढ़ा बजाज फाइनेंस

पिछले 12 साल में यह स्टॉक करीब 245 गुना तक बढ़ गया है जिन निवेशकों ने बजाज फाइनेंस में पैसा लगाया उनको निराशा हाथ नहीं लगी. इस आंकड़े से पता चलता है जितनी लंबी अवधि के लिए पैसा लगाया गया रिटर्न उतना ही बंपर रहा. 

बजाज फाइनेंस ने करवाया मुनाफा 

बजाज फाइनेंस कंज्यूमर फाइनेंस सेगमेंट की प्रमुख कंपनियों में है. शेयर बाजार में बजाज फाइनेंस की मौजूदा समय में तूती बोल रही है. अब हम आपको बताते हैं अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज कितने होते? अगर किसी निवेशक ने 6 महीने पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज 1 लाख 15 हजार रुपये होते. किसी ने 1 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज 1 लाख 30 हजार रुपये होते. वहीं किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो वो आज 6 लाख 77 हजार रुपये होते. अगर किसी ने 12 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो वो आज 2 करोड़ 45 लाख रुपये होते. वहीं अगर किसी ने 20 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो वो आज 12 करोड़ 43 लाख रुपये होते.

इतना मुनाफा सिर्फ शेयर बाजार में ही कमाया जा सकता है. ये आंकड़े बताने का हमारा मकसद ये है कि अगर आप लंबी अवधि के लिए अच्छी कंपनियों में पैसा लगाते हैं तो आपको मुनाफा अच्छा होता है. ब्रॉडर मार्केट में 12 साल में रिटर्न देने के मामले में बजाज फाइनेंस टॉप शेयरों में शामिल है. मार्केट कैप के लिहाज से बजाज फाइनेंस 12वीं कंपनी बन गई है. कंपनी की फाइनेंशियल की बात करें तो ये शानदार रही.

यह भी पढ़ें:  Sukanya Samriddhi Yojana: आपकी बेटी को मिल सकते हैं 15 लाख रुपये, जानिए कैसे ले सकते हैं फायदा?

Url Title
Multibagger Stock: This stock rose from Rs 5.75 to 7,107.55, investors became reach
Short Title
Multibagger Stock : यह स्टॉक 5.75 रुपये से 7,107.55 पर पहुंचा, निवेशकों की हुई च
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Share market
Date updated
Date published
Home Title

Multibagger Stock : यह स्टॉक 5.75 रुपये से 7,107.55 पर पहुंचा, निवेशकों की हुई चांदी