डीएनए हिंदी: जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं वह इसके हाई रिस्क और हाई प्रॉफिट से अच्छी तरह वाकिफ होंगे. यहां हर सेकंड बाजार का मूड बदलता रहता है. यह एक ऐसी जगह जो अपने निवेशकों को रातों रात करोड़पति बना देता और किसी को सड़क पर ले आ देता है. हालांकि अगर आप थोडा संभल कर निवेश करते हैं तो आपको मुनाफा भी अच्छा होगा. आइए यहां हम आपको एक ऐसे ही पेनी स्टॉक जीआरएम ओवरसीज शेयर (GRM Overseas share) के बारे में बताएंगे जिसने अपने निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है. 

क्या करती है जीआरएम ओवरसीज कंपनी?

इस कंपनी की स्थापना राइस प्रोसेसिंग एंड ट्रेडिंग हाउस के रूप में हुई थी, लेकिन अब यह 10एक्स (10X), हिमालय रिवर (Himalaya River) और तानोश (Tanoush) ब्रांड्स के प्रोडक्ट बेचती है. इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में GRM Overseas का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले दोगुना बढ़ा. साथ ही कंपनी का रेवेन्यू 64 फीसदी तेजी के साथ 475 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

जीआरएम ओवरसीज शेयर का अब तक का इतिहास

जीआरएम ओवरसीज शेयर (GRM Overseas share) का शुक्रवार को 782.40 रुपये पर बंद हुआ. इसका ऑल टाइम हाई लेवल 810.95 रुपये रहा है. कंपनी का कंपनी का शेयर पिछले दो महीने में 213% चढ़ चुका है. 10 नवंबर को इसका भाव 260.20 रुपये था. इस दौरान सेंसेक्स में 0.35 फीसदी की तेजी आई है.

बता दें कि एक महीने में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक लगभग 505 रुपये से बढ़कर 782 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान इस शेयर में 55 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. वहीं पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 156 रुपये से 782 रुपये तक बढ़ गया है. इस अवधि में लगभग 400% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 34.44 रुपये से बढ़कर 782.40 रुपये हो गया है. इस पीरियड में इस शेयर ने अपने निवेशकों को लगभग 2200% का रिटर्न दिया है. पिछले 5 सालों में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 4.49 रुपये से बढ़कर 782.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. इस अवधि में इस शेयर में लगभग 17,325% की वृद्धि हुई है. इसी तरह यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 1.93 रुपये से बढ़कर 782.40 रुपये हो गया. इस दौरान लगभग एक दशक की इस शेयर में 405 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

निवेशकों को हुआ करोड़ों का मुनाफा

जीआरएम ओवरसीज शेयर (GRM Overseas share) के मुताबिक, अगर किसी निवेशक (invester) ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसके पास आज के समय में 1.55 लाख रुपये होते. अगर किसी ने 6 महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आज उसके पास 5 लाख रुपये का मुनाफा होता. वहीं अगर किसी ने एक साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके पास 23 लाख रुपये होते, जबकि 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का किया हुआ निवेश आपको आज के समय में 1.74 करोड़ रुपये का मुनाफा देता.

Url Title
Multibagger Stock: This stock rose from Rs 1.95 to 782.40, made investors rich
Short Title
Multibagger Stock : यह स्टॉक 1.95 रुपये से 782.40 पर पहुंचा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
multibagger stock
Date updated
Date published
Home Title

Multibagger Stock : यह स्टॉक 1.95 रुपये से 782.40 पर पहुंचा, निवेशकों को किया मालामाल