शेयर बाजार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन कुछ पेनी स्टॉक्स अपने निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दे रहे हैं. वैसे तो पेनी स्टॉक में हाई रिटर्न और हाई रिस्क दोनों का खतरा होता है लेकिन अगर आप सोच समझ कर किसी स्टॉक में निवेश करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है. आज हम आपको एक ऐसे ही पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाले जिसने अपने निवेशकों को 3 महीने में करोड़पति बनाया है. इस शेयर का नाम है एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (SEL Manufacturing Company).
 

एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का शेयर प्राइस 

27 अक्टूबर 2021 को SEL Manufacturing Company का शेयर प्राइस 0.35 पैसे था जो सोमवार को 91.80 रुपये (24 जनवरी 2022) पर बंद हुआ. यानी 3 महीने में इस शेयर ने लगभग 26,128.57% की वृद्धि की है. पिछले एक हफ्ते में इस में मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने सभी 5 सत्रों में 5% ऊपरी सर्किट को मारा है. एक हफ्ते में ही इसने अपने शेयरधारकों को लगभग 21.50% का रिटर्न दिया है.

पिछले साल-दर-तारीख (YTD) के मुताबिक, 3 जनवरी 2021 को इस शेयर की कीमत ₹44.40 थी, और 24 जनवरी 2022 को यह शेयर 91.80 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को लगभग 100% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसलिए, पेनी स्टॉक को 2022 के लिए भी संभावित मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में से एक माना जा सकता है. बता दें कि यह साल 2021 में पहले से ही मल्टीबैगर शेयरों में से एक है, क्योंकि पिछले साल यह स्टॉक 30.20 रुपये से बढ़कर 87.45 रुपये प्रति स्तर पर पहुंच गया था, यानी निवेशकों को 190 प्रतिशत का रिटर्न मिला था. पिछले दो महीनों में इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत 27.45 रुपये से 91.80 रुपये प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गई है, इस अवधि में लगभग 220% की तेजी दर्ज की गई है. हालांकि, पिछले 3 महीनों में यह स्टॉक 0.35 रुपये से बढ़कर 91.80 रुपये हो गया है, जो इस अवधि में 260 गुना तक बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें:  Warren Buffett की इन मनी टिप्स को अपनाएंगे तो कभी नही होगी कंगाली 

Url Title
Multibagger Stock: This penny stock made investors millionaires in 3 months, read full news here
Short Title
Multibagger Stock: इस पेनी स्टॉक ने 3 महीने में निवेशकों को बनाया करोड़पति, यहां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
STOCK MARKET
Date updated
Date published
Home Title

Multibagger Stock: इस पेनी स्टॉक ने 3 महीने में निवेशकों को बनाया करोड़पति, यहां पढ़ें पूरी खबर