डीएनए हिंदी: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की शॉपिंग जारी है। कोविड के दौरान उन्होंने कई कंपनियों को खरीदा है। अब उनकी लिस्ट में एक और टॉय कंपनी का नाम जुड़ गया है। रिलायंस ब्रांड (Reliance Brands Limited) ने टॉय कंपनी प्लास्टिक​ लेग्नो स्पा के साथ नए ज्वाइंट वेंचर के लिए डील की है। आरबीएल भारत में प्लास्टिक​ लेग्नो स्पा के 40 फीसदी कारोबार का अधिग्रहण करेगी।

रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री के आत्मानिर्भर भारत के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, विश्व स्तरीय खिलौना निर्माण में प्लास्टिक लेग्नो के अनुभव के साथ ग्लोबल टॉय रिटेल इंडस्ट्री में हमारे मजबूत पैर जमने के साथ भारत में निर्मित खिलौनों के लिए नए दरवाजे और अवसर खुलेंगे। 

सुनिनो ग्रुप के को-ऑनर पाओलो सुनिनो ने कहा कि हमें खिलौनों के प्रोडक्शन में प्लास्टिक लेग्नो का अनुभव और हैमलीज का व्यावसायिक पहुंच पर काफी विश्वास है। एक दूसरे के कांप्लीमेंट देते हुए जेवी कंपनी को अधिक से अधिक ऊंचाइयों और सफलताओं को पहुंचाने का प्रयास करेंगे। हम भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हैं, लेकिन जब आरबीएल जैसा समूह साथ होता है, तो हमें यकीन है कि हम साथ आगे की ओर बढ़ सकते हैं। 

Car Insurance से लेकर Home Loan EMI तक, जून के महीने में हुए यह 10 बदलाव

प्लास्टिक लेग्नो एसपीए को यूरोप में खिलौना उत्पादन का 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। समूह ने एक मजबूत उत्पादन केंद्र विकसित करने के लिए 2009 में अपना भारत में कारोबार शुरू किया। वहीं दूसरी ओर आरबीएल के पोर्टफोलियों में पहले से ही ब्रिटिश टॉय रिटेलर हैमलीज़ और घरेलू खिलौना ब्रांड रोवन शामिल है। जो आरबीएल को अग्रणी खिलौना वितरकों में से एक बनाता है। हैमलीज की दुनिया के 18 देशों में पहुंच है और भारत में इसका बड़ा रिटेल स्टोर चेन है। 

अच्छा Monsoon देश की Economy को दे सकता है बूस्टर डोज, जानिए कैसे 

आपको बता दें कि रिलायंस ने साल 2019 में ब्रिटेन के खिलौना ब्रांड हैमलीज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड को 6.79 करोड़ पाउंड यानी करीब 620 करोड़ रुपये में खरीदा था। हैमलेज के 18 से ज्यादा देशों में 167 स्टोर हैं। भारत में रिलायंस हैमलेज की मास्टर फ्रेंचाइज रही है। रिलायंस के पास आने के बाद भारत में हैमलीज के कारोबार में काफी इजाफा देखने को मिला है। 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mukesh Ambani shopping continues, after Hamleys, this toy company bought 40 percent stake
Short Title
Reliance ने बढ़ाया अपना खिनौला कारोबार, इस कंपनी के खरीदे 40 फीसदी शेयर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mukesh Ambani
Caption

रिलायंस इंडस्ट्रीज चैयरमैन मुकेश अंबानी

Date updated
Date published
Home Title

रिलायंस ने बढ़ाया अपना खिनौला कारोबार, इस कंपनी के खरीदे 40 फीसदी शेयर