डीएनए हिंदी: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जल्द ही एक नई कंपनी ख़रीद सकते हैं. खास बात यह है कि यह कंपनी दिवालिया होऐ फिर भी अंबानी इसकी खरिद में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. खबर हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited), एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड (आरआईएल-एसीआरई) कंसोर्टियम दिवालिया कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण कर रही है और यह आखिरी स्टेज पर पहुंच चुकी है.

मुकेश अंबानी खरीद रहे हैं कंपनी

दरअसल, आरआईएल-एसीआरई कंसोर्टियम द्वारा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sintex Industries Ltd) का अधिग्रहण करने की बोली को लेंडर्स से 90 फीसदी से अधिक सपोर्ट मिला है और यह अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के खाते में जाती दिख रही है. यह माना जा रहा है कि आखिरी स्टेज तक पहुंच चुका अधिग्रहण का काम कभी भी पूरा हो सकता है और यह कंपनी मुकेश अंबानी की हो जाएगी. 

इन कंपनियों ने लगाए थे दांव

सूत्रों ने बताया है कि कपड़ा कंपनी के लिए बोलियों पर मतदान शनिवार शाम को बंद हो गया और परिणाम देर रात घोषित किए गए हैं. अन्य तीन बिडर्स में वेलस्पन समूह की फर्म ईजीगो टेक्सटाइल्स (Easygo Textiles), जीएचसीएल (GHCL) और हिम्मतसिंगका वेंचर्स (Himatsingka Ventures) थे.

बढ़ सकता है शेयर प्राइज

आपको बता दें कि RIL-ACRE ने एक योजना के हिस्से के रूप में 3,651 करोड़ रुपये की सबसे अधिक बोली लगाई थी जिसमें लेंडर्स, व्यापार लेनदारों और कर्मचारियों को भुगतान शामिल है. आरआईएल-एसीआरई की पेशकश में सत्यापित उधारदाताओं के लिए 15% इक्विटी भी शामिल है जिसने प्रस्ताव को आकर्षक बना दिया. 

यह भी पढ़ें- Holi पर भारतीय बाजारों में ‘चीनी कम’, स्वदेशी प्रोडक्ट्स के धमाल से व्यापारी खुश

गौरतलब है कि सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 8.25 रुपये पर बंद हुए थे. पिछले एक महीने में इस शेयर पर बिकवाली हावी रहा। पांच सत्रों में इसमें 5.17% की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, पिछले छह महीने में इस शेयर में 120 फीसदी की तेजी देखी गई. यह माना जा रहा है कि सोमवार को मार्केट खुलने के साथ ही कंपनी के शेयर प्राइज मिला बड़ा उछाल दिखेगा.

यह भी पढ़ें- EV ऑटो सेक्टर के लिए अरबों रुपये का निवेश कर रही है Suzuki Motors, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Mukesh Ambani is buying a bankrupt company, there may be a boom in the stock market
Short Title
शेयर मार्केट में हो सकती है उठा-पटक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mukesh Ambani is buying a bankrupt company, there may be a boom in the stock market
Date updated
Date published