Mother Dairy Milk Price Hike: फल-सब्जी से लेकर दलहन-तिलहन तक की महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को अब दूध भी महंगा ही पीना पड़ेगा. मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है, जो 30 अप्रैल (बुधवार) की सुबह से लागू हो जाएगी. मदर डेयरी ने प्रति लीटर दूध पर 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी इसलिए अप्रत्याशित मानी जा रही है, क्योंकि पिछले दिनों मदर डेयरी की बड़ी कॉम्पिटिटर अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने दूध के दामों में कमी की थी. अमूल डेयरी ने ऐन बजट 2025 से पहले दूध के दामों में प्रति लीटर 1 रुपये की कमी की थी.
अब कितने का मिलेगा मदर डेयरी दूध
जानकारी के मुताबिक, मदर डेयरी का टोंड मिल्क (बल्क वेंड) फिलहाल दिल्ली-NCR में 54 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जो अब 56 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिलेगा. टोंड मिल्क का पाउच भी 56 रुपये के बजाय 57 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. इसी तरह फुल क्रीम दूध की कीमत भी 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर हो गई है. यह कीमत एक लीटर वाले पाउच की है, जबकि आधा लीटर वाला फुल क्रीम दूध का पाउच लेने पर भी 34 रुपये के बजाय 1 रुपये बढ़ोतरी के साथ 35 रुपये के दाम चुकाने होंगे.
डबल टोंड दूध भी हो गया है महंगा
मदर डेयरी ने अपने डबल टोंड दूध के भी दाम बढ़ा दिए हैं. अब इसका एक लीटर का पाउच आपको 49 के बजाय 51 रुपये में और आधा लीटर 25 रुपये की जगह 26 रुपये में मिलेगा. गाय का दूध यानी काऊ मिल्क की भी कीमत बढ़ गई है. गाय का दूध अब आधा लीटर 29 के बाजय 30 रुपये में, जबकि एक लीटर 57 की जगह 59 रुपये में मिलेगा.
यह है मदर डेयरी का दूध के दाम में बढ़ोतरी का चार्ट
क्यों बढ़ाने पड़े हैं मदर डेयरी को दाम
मदर डेयरी रोजाना अपने आउटलेट्स व अन्य तरीकों से अकेले दिल्ली-NCR में ही 35 लाख लीटर दूध बेचती है. मदर डेयरी के एक अधिकारी के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों के दौरान दूध की लागत में 4-5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. किसानों के यह खरीद लागत बढ़ाने के कारण कंपनी को अपने प्रॉडक्ट्स के दाम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Mother Dairy दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी.
अब Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, 30 अप्रैल से देने होंगे इतने दाम