डीएनए हिंदी: देश में करोड़पतियों की संख्या को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है जो बताती है कि भारत में करोड़पति (Millionaire) परिवारों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 11 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं हुरुन इंडिया की रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि आने वाले 5 वर्षों में करोड़पति परिवारों की संख्या में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है और 2026 तक देश में करोड़पतियों की संख्या छह लाख के करीब हो सकती है.  

ये हैं तीन सबसे अमीर शहर

वहीं हुरुन इंडिया (Hurun India) की यह रिपोर्ट कहती है कि देश के सबसे अमीर करोड़पतियों वाले शहरों की सूची में पहले स्थान पर मुंबई है जहां सबसे ज्यादा 20,300 करोड़पति हैं. वहीं दिल्ली में 17,400 और कोलकाता में 10,500 करोड़पति परिवार हैं. रिपोर्ट में भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची के साथ ही इस लक्जरी उपभोक्ता सर्वेक्षण लोगों के व्यवहार पैटर्न को संकलित किया गया है. 

क्या है लोगों की पसंद

इस सर्वे के अनुसार देश के एक चौथाई करोड़पतियों की पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज है और वे हर तीन साल में अपनी कार बदलते हैं. इंडियन होटल्स का होटल ताज सबसे पसंदीदा अतिथि सत्कार ब्रांड के रूप में उभरा है. वहीं तनिष्क पसंदीदा ज्वैलरी ब्रांड है. हुरुन इंडिया के प्रबंधक निदेशक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि अगला दशक लग्जरी ब्रांडों और सेवा प्रदाताओं के लिए भारत में प्रवेश करने के लिए बेहतरीन अवसर साबित होने वाला है. 

यह भी पढ़ें- Plastic पैकेजिंग मैनेजमेंट नियमों में केंद्र ने किया बदलाव, जानें सरकार की नई गाइडलाइन

कहां करते हैं निवेश

वहीं इस सर्वे की रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि भारत में ई-वॉलेट का उपयोग करने वाले भारतीय करोड़पतियों की संख्या में वृद्धि हुई है जो पिछले साल के 18 फीसदी से बढ़कर 36 फीसदी हो गई है. इसके साथ ही लोग क्रिप्टो में जोखिम भरा निवेश भी कर रहे हैं. ये करोड़पति स्टॉक मार्केट और रियल एस्टेट में ही सर्वाधिक निवेश करते हैं.

यह भी पढ़ें- World Bank का मोदी सरकार के साथ बड़ा करार, कृषि क्षेत्र और किसानों को होंगे ये फायदे 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Most Millionaires live in these cities of the country, know who got the first place
Short Title
मुंबई में रहते हैं 20 हजार से ज्यादा करोड़पति
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Most Millionaires live in these cities of the country, know who got the first place
Date updated
Date published