डीएनए हिंदी: देश की बैंकिंग सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए अब RBI ने एक बड़ा फैसला किया है. RBI अब ग्राहकों के लिए कैश निकालने की नई सुविधा लेकर आया है जिसको लेकर RBI ने बैंकों को दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं. इस नई सुविधा के तहत ग्राहक डेबिट कार्ड के बिना भी ATM से कैश निकाल पाएंगे.
RBI ने जारी किए दिशा-निर्देश
दरअसल, अब RBI ने अपनी नई सर्विस को लेकर स्पष्ट तौर पर कहा है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अब सभी बैंकों के एटीएम (ATM) से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के बिना ही पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगी.
गौरतलब है कि अभी कुछ बैंक कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं लेकिन ग्राहक सिर्फ अपने बैंक के एटीएम से ही ऐसा कर सकते हैं. दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पर यह सुविधा नहीं मिलती है. साथ ही सभी बैंकों के एटीएम में यह सुविधा नहीं है. मगर अब ऐसा जल्दी ही हो जाएगा और ग्राहकों के लिए यह सर्विस और आसान हो जाएगी.
नहीं लगेगा कोई एक्स्ट्रा चार्ज
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस तरह के ट्रांजैक्शन पर अलग से कोई शुल्क नहीं लगेगा. पहले से निर्धारित इंटरचेंज फीस और कस्टमर फीस के अलावा कोई अन्य शुल्क नहीं लगेगा. इसके साथ ही कार्डलेस ट्रांजेक्शन में पैसे निकालने की सीमा नियमित एटीएम विड्रॉल की तरह ही होगी. इसका मतलब यह हुआ कि अभी कार्ड से जितना नकद निकालने की सीमा है कार्डलेस ट्रांजेक्शन में भी वही सीमा रहेगी. ट्रांजेक्शन फेल होने पर मुआवजे का नियम पहले की तरह ही लागू रहेगा.
Prithviraj Release से पहले 'गुर्जरों' की बड़ी मांग, कर दिया बड़ा दावा
आपको बता दें कि अभी ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से मुफ्त में 5 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. जबकि दूसरे बैंकों के एटीएम से मेट्रो शहरों में मुफ्त में 3 ट्रांजैक्शन और गैर-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. मुफ्त सीमा के बाद ट्रांजेक्शन करने पर बैंक 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन फीस वसूलते हैं. कार्डलेस ट्रांजैक्शन में भी यही नियम लागू रहेगा.
Loudspeaker Row: सीएम योगी सख्त! अधिकारियों को लगाई फटकार, कही यह बात
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ATM से बिना कार्ड मशभी निकाल सकेंगे पैसे, RBI ने जारी किया सर्कुलर