डीएनए हिंदी: देश की राजनीति में भारत सरकार की मुफ्त राशन वाली योजना गेम चेंजर साबित हुई है. इसका असर सीधे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव पर भी दिखा था. ऐसे में अब मोदी सरकार (Modi Government) ने मुफ्त राशन की इस योजना को 6 महीने आगे बढ़ा दिया है. इस फैसले के तहत अब देश के 80 करोड़ लोगों को सितंबर तक गरीब कल्याण योजना (Gareeb Kalyan Yojna) के तहत मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) ने भी मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने का ऐलान किया था.
पीएम मोदी ने किया ऐलान
पीएम गरीब कल्याण योजना पर एक बार फिर बड़ा फैसला करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, "कोविड काल में गरीबों के लिए लागू की गई यह योजना सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है. अंत्योदय के लक्ष्य के साथ चलाई जा रही इस योजना ने उत्तराखंड सहित देश के सभी भागों में लोगों को भोजन की सुरक्षा सुनिश्चित की है."
मार्च को खत्म होने वाली थी स्कीम
आपको बता दें कि यह योजना मार्च 2022 में खत्म होने वाली थी लेकिन समाज के गरीब और कमजोर वर्गों के प्रति चिंता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) की अवधि छह माह अर्थात सितंबर 2022 तक चौथे चरण के रूप में बढ़ा दी है. वहीं इस योजना पर मोदी सरकार ने अब तक लगभग 2.60 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
यह भी पढ़ें- आज से शुरू हुईं International Flights, 10 में से 7 लोगों ने उठाए सरकार के इस फैसले पर सवाल
इसके अलावा अगले 6 महीनों में सितंबर 2022 तक 80 हजार करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही पीएम-जीकेएवाई के तहत कुल खर्च लगभग 3.40 लाख करोड़ रुपये तक होगा. इसके तहत गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त राशन उपलब्ध कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Covid-19: भारत में घटे संक्रमण के मामले, इंग्लैंड में दर्ज हुए रिकॉर्ड केस, जानें पूरा अपडेट
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments