डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार (Central Government) के बाद अब महाराष्ट्र ने भी पेट्रोल और डीजल (Petrol And Diesel) की एक्साइज ट्यूटी में कटौती की है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Government) ने रविवार को पेट्रोल के दामों में 2.8 रुपये तो डीजल के दामों में 1.44 रुपये की वैट कटौती की है. राज्य सरकार के इस फैसले से जनता को बड़ी राहत मिली है. अब महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 109.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल की कीमत 95.84 प्रति लीटर हो गई है.
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 एक्साइज ड्यूटी घटा दिया था. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने Petrol-Diesel Price को कम करने का ऐलान करते हुए केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा की थी. सीतारमण ने अचानक आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देते हुए कहा, 'हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी.'
ये भी पढ़ें- Bill Gates क्यों नहीं करते हैं क्रिप्टो में निवेश? BCT के लिए कह दी ये बड़ी बात
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी कीमतें
गौरतलब है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी. इसके चलते देश में लॉजिस्टिक कॉस्ट भी महंगी हो रही थी. ऐसे में देश की महंगाई दर भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही थी. ईंधन की इन बढ़ती कीमतों के चलते देश में लगातार आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा था लेकिन आज एक फैसले से मोदी सरकार ने उस दबाव में कटौती कर दी है.
ये भी पढ़ें- Retirement Age और पेंशन को लेकर आई बड़ी खबर, केंद्र सरकार दे सकती है खुशखबरी!
इससे पहले केंद्र सरकार ने नवंबर 2021 में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम की थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के कारण तेजी से बढ़ रहे तेल दामों में राहत देने के लिए केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी और उसके बाद राज्यों ने भी वैट कम कर दिया था.ऐसे में अब संभावनाएं हैं कि केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकारें वैट घटाकर Petrol-Diesel Price में आम आदमी को राहत दे सकती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Petrol Diesel Price: केंद्र के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने घटाया पेट्रोल-डीजल पर वैट, जानिए ताजा कीमतें