डीएनए हिंदीः इंश्योरेंस के क्षेत्र में ज्यादातर भारतीयों की पहली पसंद LIC लगातार नए-नए मुकाम हासिल कर रही है. यह कंपनी आने वाले दिनों में IPO लाने की तैयारी कर रही है. देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने अब एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. LIC ने वित्त वर्ष 2022 में भारत में 2 करोड़ 17 लाख पॉलिसी बेची हैं यानी हर मिनट LIC के द्वारा 41 पॉलिसी बेची गई हैं.

इतना ही नहीं, वित्त वर्ष 2023 में LIC का फर्स्ट ईयर प्रीमियम 8 परसेंट बढ़कर 2 लाख करोड़ के करीब यानी 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 23 प्राइवेट कंपनियों के बावजूद भी न्यू बिजनेस प्रीमियम में LIC का मार्केट शेयर 64 परसेंट पर बना हुआ है लेकिन पिछले दो सालों में न्यू बिजनेस प्रीमियम के मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली है.  

मार्च 2022 में LIC का इंडिविजुअल सिंगल प्रीमियम 61% बढ़कर 4018 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष मार्च में यह 2,495 करोड़ रुपये था. मार्च 2022 में ग्रुप सिंगल प्रीमियम 48% बढ़कर 30,052 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्च 2021 में यह 20,294 करोड़ रुपये था.

यह भी पढ़ेंः LIC की इस स्कीम में 4 साल तक करिए निवेश, मिलेगा 1 करोड़ रुपये का मिनिमम रिटर्न

LIC की वित्तीय वर्ष 2021-22 में बेची गई पॉलिसियों की संख्या 3.54% बढ़कर 2 करोड़ 17 लाख हो गई, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 2 करोड़ 10 लाख थी. LIC ने मार्च 2022 महीने के लिए 48 लाख 96 हजार पॉलिसी बेचीं, जबकि मार्च 2021 के महीने में 46 लाख 67 हजार पॉलिसियों की बिक्री हुई थी. आपको बता दें कि LIC मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में IPO लाने की तैयारी कर रही है और 30 सितंबर तक LIC का एम्बेडेड वैल्यू 5 लाख 40 हजार करोड़ रुपये का है.

यह भी पढ़ें:  Tata Power में 4 हजार करोड़ रुपये का हुआ निवेश, आई तेजी

(इनपुट- अनुराग शाह)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
LIC policy selling record latest news
Short Title
LIC ने बनाया रिकॉर्ड! जानिए 2022 में हर मिनट बेचीं कितनी पॉलिसी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Date updated
Date published