डीएनए हिंदी: LIC में सरकार की हिस्सेदारी होने के चलते आज के वक्त में भी लोग LIC में ही निवेश करते हैं. ऐसे में कई बार लोगों की पॉलिसी लैप्स हो जाती है लेकिन अब LIC अपने ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है. अगर आपकी भी LIC पॉलिसी लैप्स हो चुकी है तो आप अपनी लैप्स हो चुकी LIC Policy को फिर से चालू करा सकते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने इंडिव्यूजुअल लैप्स पॉलिसी को फिर से चालू करने के लिए एक कैंपेन शुरू किया है. 

LIC ने की बड़ी घोषणा

एलआईसी (Life Insurance Policy) ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज में कहा कि वो पॉलिसी जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो गई हैं और जिनकी पॉलिसी अवधि अभी पूरी नहीं हुई हैं. वे एक बार फिर से चालू हो सकती हैं. एलआईसी ने बताया कि इसके लिए पॉलिसीहोल्डर्स 7 फरवरी से लेकर 25 मार्च, 2022 तक का समय है. ऐसे में आप यदि अपनी पॉलिसी को चालू करना चाहते हैं तो आपके पास 7 फरवरी तक का समय है. 

इसके साथ ही कंपनी ने अपने बयान में कहा कि कोरोना महामारी के वर्तमान परिदृश्य ने लोगों को मृत्यु सुरक्षा (mortality protection) की आवश्यकता के बारे में बताया है. यह अभियान एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए अपनी पॉलिसी को फिर से चालू करके, अपने जीवन कवर को बहाल करने और परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक अच्छा अवसर है.

लेट फीस पर छूट

वहीं कोविड के मुश्किल दौर में कई बार लोग टाइम पर प्रीमियम नहीं भर पाए हैं. ऐसे में एलआईसी ने बताया कि भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के आधार पर टर्म इंश्योरेंस और हाई रिस्क प्लान वाली योजनाओं के अलावा लेट फीस में रियायतें दी जा रही हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि चिकित्सा आवश्यकताओं पर कोई रियायत नहीं है. एलिजिबल हेल्थ और माइक्रो इंश्योरेंस प्लांस भी विलंब शुल्क में छूट के लिए पात्र हैं. ऐसे में वे सभी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- JIO ने टेक कंपनी Two Platforms में खरीदी हिस्सेदारी, गेमिंग क्षेत्र को बनाएगी बेहतर

जानकारी के मुताबिक एक लाख रुपये तक की कुल प्राप्त प्रीमियम वाली पारंपरिक और स्वास्थ्य पॉलिसियों के लिए बीमाकर्ता लेट फीस में 20 प्रतिशत की छूट दे रहा है जिसकी अधिकतम सीमा 2,000 रुपये है. इसी तरह, 3 लाख रुपये से अधिक की प्रीमियम राशि के लिए, 3,000 रुपये की सीमा के साथ 30 प्रतिशत की छूट दी जाती है. एलआईसी सूक्ष्म बीमा योजनाओं (micro-insurance plans) के लिए लेट फीस में पूर्ण रियायत दे रहा है जिसका सीधा फायदा देश के निचले तबके के निवेशक उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Real Estate सेक्टर में तेजी के आसार, इस योजना से सरकार लाएगी पारदर्शिता

Url Title
LIC made a big announcement to start the lapsed policy, you can also take advantage of it
Short Title
लोगों को लेट फीस पर विशेष छूट दे रहा है LIC
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC made a big announcement to start the lapsed policy, you can also take advantage of it
Date updated
Date published