डीएनए हिंदी: रूस और यूक्रेन विवाद (Russia-Ukraine Crises) के चलते वैश्विक बाजार असमंजस की स्थिति है और वैश्विक बाजार धड़ाम हो रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर मार्केट भी गिरावट के दौर से गुजर रहा है जिसके चलते इस वित्त वर्ष में प्रस्तावित LIC IPO को लेकर असमंजस की स्थिति आ गई है. देश के सबसे बड़े आईपीओ के असफल होने तक की संभावनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एक बड़ा बयान दिया है.
क्या टल जाएगा LIC का IPO
देश के सबसे बड़ा आईपीओ पर रूस-यूक्रे विवाद के कारण असफलता के बादल मंडरा रहे हैं. ऐसे में यह संभावनाएं हैं कि आईपीओ को टाल दिया जाए. इससे जुड़े सवालों ंपर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "बाजार में LIC के IPO को लेकर उत्साह है और हम इसके साथ आगे बढ़ रहे हैं. ग्लोबल स्थिति की वजह से बाजार पर पड़ने वाले असर को लेकर हम भी उतने ही चिंतित हैं." LIC के IPO को टालने के सवाल पर उन्होंने कहा,"निवेशक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हम इसका फायदा उठाने की पूरी तैयारी में हैं."
असमंजस की है स्थिति
गौरलतब है कि शेयर बाजार में वर्तमान में असमंजस की स्थिति है जिसकी वजह रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा विवाद माना जा रहा है. आज की बात करें तो सेंसेक्स करीब 68.62 गिरकर 57232 पर बंद हुआ है. गिरावट का यही दौर निफ्टी में भी जारी है और निफ्टी 28.85 अंक गिरकर 17063 पर बंद हुआ है.
यह भी पढ़ें- विज्ञापनों में Crypto के जोखिमों के बारे में भी बताना होगा जरूरी, यहां पढ़ें पूरी खबर
आपको बता दें कि मार्च के मध्य में एलआईसी के आईपीओ के खुलने की संभावनाएं हैं जिसका इश्यू प्राइस करीब 60-70 हजार के करीब का हो सकता है. इसे एक वक्त तक निवेशकों के लिए फायदे का सौदा माना जा रहा था लेकिन वर्तमान में गिरते शेयर बाजार के बीच एलआईसी के आईपीओ पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि अब इस आईपीओ का परफॉर्मेंस कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट से Film City तक चलेगी Pod Taxi, जानिए क्या है यह नया प्रोजेक्ट
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments