डीएनए हिंदी: एलआईसी आइपीओ (LIC IPO) को करीब एक महीना हो चुका है. वैसे कंपनी की लिस्टिंग (LIC Share Listing) 17 मई को हुई थी. एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ था, जोकि ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. लेकिन उस किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि अपने इश्यू प्राइस से एलआईसी का शेयर(LIC Share Price)  17 फीसदी से ज्यादा नीचे आ जाएगा. करीब एक महीने के अंदर ही कंपनी के निवेशक एक लाख करोड़ से ज्यादा गंवा चुके हैं. आपको बता दें कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम लो पर चला गया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में एलआईसी के आंकड़ें क्या क​हानी बयां कर रहे हैं.

ऑल टाइम लो पर पहुंचा कंपनी का शेयर 
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन एलआईसी का शेयर अपने ऑल टाइम लो पर चला गया है. आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पर सोमवार को कंपनी का शेयर 800.25 रुपए पर ओपन हुआ था, जोकि कारोबारी सत्र के दौरान 785.05 रुपये के साथ अपने ऑल टाइम लो पर आ गया. मौजूदा समय सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर कंपनी का शेयर 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 786.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

LIC Share: अब तक हुआ 13 फीसदी का बड़ा घाटा, भविष्य के लिए क्या हो निवेश की रणनीति?

आईपीओ से 17 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है शेयर 
अगर बात बीते एक महीने की करें तो जब कंपनी का आईपीओ शुरू हुआ था और अपना इश्यू प्राइस तय किया था तो उसके मुकाबले 17 फीसदी से ज्यादा नीचे आ चुका है. आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने अपना इश्यू प्राइस रिटेल निवेशकों के​ लिए 949 रुपए तय किया था, जो 785 रुपए के साथ लोएस्ट लेवल पर आ चुका है. इसका मतलब है कि कंपनी का शेयर तब से अब तक 17 फीसदी से ज्यादा नीचे लुढ़क चुका है. 

एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हुआ नुकसान 
अगर बात निवेशकों के नुकसान की बात करें तो यह कंपनी के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है, जोकि आईपीओ वाले दिन से लेकर अब तक एक लाख करोड़ से ज्यादा कम हो चुका है. 949 रुपए के इश्यू प्राइस से कंपनी का मार्केट कैप 6,00,242 करोड़ रुपये था. जो अब 786.50 रुपसे प्रति शेयर के हिसाब से 4,97,461.07 करोड़ रुपये पर आ चुका है. इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. 

LIC की खराब लिस्टिंग से सदमे में मोदी सरकार, अब नहीं बिकेगी ये सरकारी कंपनी!

शेयर बाजार में गिरावट का दौर 
कुछ समय से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से सेंसेक्स 55,482.64 अंकों पर कारोबार कर रहा है. सबसे ज्यादा गिरावट टेक शेयरों में ​देखने को मिल रही है. जिसमें टेक महिंद्र 2.43 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि इंफोसिस, एचसीएल टेक और विप्रो में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
LIC IPO investors lost one lakh crore rupees in a month
Short Title
अपने Issue Price से 17 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है LIC Share
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC IPO: The country's largest IPO will open today, understand the complete process of application here
Date updated
Date published
Home Title

अपने Issue Price से 17 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है LIC Share