डीएनए हिंदी: LIC का आईपीओ जल्द ही आने वाला है. बताया जा रहा है कि यह IPO इस साल का अबतक का सबसे बड़ा IPO होगा. फिलहाल पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी कर रही LIC ने फिस्कल ईयर 2022 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का मुनाफा दिसंबर तिमाही में बढ़कर 234.91 करोड़ रुपये पहुंच गया है. बीमा कंपनी की वेबसाइट के अनुसार एक साल पहले दिसंबर तिमाही में LIC का मुनाफा 90 लाख रुपये था.
9 महीनों में कंपनी को हुआ इतना प्रॉफिट
31 दिसंबर 2021 को खत्म पिछले 9 महीनों में कंपनी का मुनाफा 1642.78 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही में सिर्फ 7.08 करोड़ रुपये थी. IPO लाने की तैयारी कर रही इस बीमा कंपनी को मौजूदा फिस्कल ईयर के पहले 6 महीनों में इनवेस्टमेंट बेचकर 29,102 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
अगर देखा जाए तो पहले साल के प्रीमियम के आधार पर भी LIC के बिजनेस में वृद्धि हुई है. दिसंबर 2021 तिमाही में LIC का पहले साल का प्रीमियम 8748.55 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7957.37 करोड़ रुपये था. वहीं रिन्युअल प्रीमियम दिसंबर 2021 तिमाही में 56,822.49 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 54,986.72 करोड़ रुपये था.
कंपनी को हुए प्रॉफिट की वजह
कंपनी को जो प्रॉफिट हुआ है उसमें सबसे बड़ा कॉन्ट्रिब्यूशन इक्विटी एसेट्स (Equity Assets), इनवेस्टमेंट (Investment) बेचने का हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक 31 मार्च 2021 को खत्म साल में बीमा कंपनी को 46,187 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था.
इनवेस्टमेंट बेचने से तगड़ा मुनाफा
कंपनी को जो मुनाफा हुआ है उसमें सबसे बड़ा योगदान इक्विटी एसेट्स, इनवेस्टमेंट बेचने का होता है. 31 मार्च 2021 को खत्म साल में बीमा कंपनी को 46,187 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. इससे पहले LIC ने 25 जनवरी को बताया था कि कंपनी को फिस्कल ईयर 2021-22 की पहली छमाही में 1437 करोड़ रुपये का कर के बाद मुनाफा (profit after tax) हुआ. वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 6.14 करोड़ रुपये का PAT था.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
यह भी पढ़ें:
बैंक अकाउंट में सेंध लगने का सता रहा है डर, तो तुरंत Aadhar Card को ऑनलाइन कराएं लॉक
- Log in to post comments
LIC IPO: कंपनी ने फिस्कल ईयर 2022 के नतीजे किए जारी, प्रॉफिट बढ़कर हुआ दोगुना