डीएनए हिंदी: मार्च 2022 के मध्य में भारतीय निवेशकों के लिए देश का सबसे बड़ा IPO यानी LIC का IPO आने वाला है. ऐसे में निवेशकों को एक संशय इस बात का भी है कि उन्हें इस IPO में स्लॉट मिलेगा भी या नहीं. LIC ने अपने पॉलिसीधारकों को राहत देते हुए ऐलान किया था कि उन्हें इसमें 10 फीसदी का फायदा मिलेगा लेकिन LIC के पॉलिसीधारकों के अलावा एक और भी सरकारी योजना है जिसके लाभार्थियों को LIC के IPO में छूट मिलेगी और यह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) है.  

LIC के अध्यक्ष का बड़ा ऐलान

दरअसल, LIC के अध्यक्ष एम आर कुमार (M.R. Kumar) ने कंपनी के IPO और छूट के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के बीमाधारकों को भी IPO में छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह योजना भी उसका हिस्सा है और इसलिए इस योजना के बीमाधारकों लिए आईपीओ में छूट घोषित की गई है. 

गौरतलब है कि PMJJBY की शुरुआत वर्ष 2015 में हुई थी और इसके तहत 18 से 50 वर्ष के सभी बैंक बचत खाताधारकों को 2 लाख रुपये के जीवन बीमा की पेशकश की जाती है. इसके लिए वार्षिक प्रीमियम राशि 330 रुपये है. वहीं खास बात यह भी है कि एलआईसी का IPO अब तक का देश का सबसे बड़ा आईपीओ है जिसके जरिये बिक्री पेशकश के माध्यम से सरकार की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 63,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव है. 

रूस- यूक्रेन विवाद से प्रभावित है शेयर मार्केट

रूस यूक्रेन तनाव के बीच शेयर मार्केट की स्थिति और LIC के IPO पर पड़ने वाले असर को लेकर कंपनी के अध्यक्ष ने कहा कि बीमा कंपनी रूस-यूक्रेन तनाव से उपजी भू-राजनीतिक स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर बनाए हुई है लेकिन कंपनी मार्च में IPO को सूचीबद्ध कराने को लेकर काफी गंभीर है.

यह भी पढ़ें- अगर आप भी करते हैं Cryptocurrency में निवेश तो जान लीजिए Income Tax के ये जरूरी नियम

वहीं इस मुद्दे पर DRHP में कहा गया कि जिन लोगों के पास बोली खुलने की तारीख तक एलआईसी की एक या अधिक पॉलिसी हैं और जो भारत के निवासी हैं वे पॉलिसीधारक आरक्षण के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसका सीधा अर्थ यह है कि LIC के पॉलिसीधारकों को IPO में 10 फीसदी की छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें- India-UAE Free Trade एग्रीमेंट पर पीयूष गोयल ने किया बड़ा दावा, बोले- मजबूत होगा देश का MSME सेक्टर

(हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.)

Url Title
LIC IPO: Apart from policy holders, these investers will also get big discount
Short Title
LIC से जुड़ी है सरकारी बीमा योजना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC IPO: The country's largest IPO will open today, understand the complete process of application here
Date updated
Date published