डीएनए हिंदी: कोविड महामारी (Covid) के दौरान चर्चा का विषय रही आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) मोबाइल ऐप्लिकेशन जनता के लिए कोविड की राहतों के साथ ही अब एक नई स्कीम सामने आई जिसके तहत आप Aarogya Setu App के जरिए आसानी से आयुष्मान आईडी कार्ड जनरेट कर सकते हैं. इसमें आपके सारे मेडिकल रिकॉर्ड भी रखे जा सकते हैं. ये रिकॉर्ड्स आप डॉक्टर्स और प्रोफेशनल्स के साथ शेयर कर सकेंगे. 

आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना आसान

दरअसल, अब देश में किसी भी व्यक्ति के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना आसान हो गया है. आपको इसके लिए बस आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इसकी वजह यह है कि आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना की नोडल एजेंसी और राष्‍ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दोनों के इंटीग्रेशन का ऐलान कर दिया है. आरोग्‍य सेतु ऐप के 21.4 करोड़ से ज्‍यादा यूजर्स हैं जो अपना अनूठा ABHA नंबर जेनरेट कर पाएंगे. यह कवायद आयुष्‍मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के तहत की जा रही है. 

गौरतलब है कि ABHA कार्ड आधार कार्ड Aadhaar Card की तरह है. अभी जैस तरह आधार वेरिफिकेशन के लिए ऑल-इन-वन डॉक्‍युमेंट की तरह काम करता है. ठीक उसी तरह आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ कार्ड (Health Card) में भी नागरिक की पूरी मेडिकल हिस्ट्री उपलब्‍ध रहेगी.

आधार कार्ड से मिल जाएगी जानकारी

ABHA क्रिएशन का तरीका बेहद आसान है. रजिस्‍ट्रेशन के दौरान यूजर अपने आधार नंबर के जरिए ऑथकेंटिकेट कर सकता है. इससे नाम, जन्‍मतिथि, लिंग व पता जैसी जानकारी अपने आप फेच हो जाएगी. अगर आधार के जरिए ABHA नहीं बनवाना तो ड्राइविंग लाइसेंस या मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. 

आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ अकाउंट में आप अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड्स डॉक्‍टर्स के प्र‍िस्क्रिप्‍शन, लैब रिपोर्ट्स, हॉस्पिटल रिकॉर्ड्स वगैरह सेव कर सकते हैं. ये सारे दस्‍तावेज 14 अंकों की हेल्‍थ आईडी के जरिए कहीं भी एक्‍सेस किए जा सकते हैं. आपको डॉक्‍टर के सामने पूरी मेडिकल हिस्‍ट्री रखने के लिए बस यह ID बतानी होगी. इससे सबसे अच्‍छी डॉक्‍टरी सलाह मिलने में मदद मिलेगी. एक तरह से यह डिजिटल हेल्‍थ रिकॉर्ड है जिसमें आपकी पर्सनल जानकारी उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें- Anil Ambani की कंपनी पर लगे प्रतिबंध, SEBI ने की बड़ी कार्रवाई

सुरक्षित होगी सारी जानकारी

खास बात यह भी है कि किसी भी हेल्‍थ केयर सेंटर या डॉक्‍टर के जानकारी एक्‍सेस करने के लिए OTP की जरूरत होगी. इसक मतलब यह है कि बिना आपकी अनुमति के आपका मेडिकल डेटा कोई और एक्‍सेस नहीं कर सकेगा. आप अपने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसमें एक यूनिक QR कोड होगा जिसे स्‍कैन करके OTP वेरिफकेशन के बाद सारे रिकॉर्ड्स देखे जा सकते हैं. ऐसे में आरोग्य सेतु एप के जरिए आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना अधिक आसान हो गया है.

यह भी पढ़ें- Paytm लाया आकर्षक कैशबैक के ऑफर्स, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Url Title
Know how Ayushman Bharat Health ID will be created with the Arogya Setu app
Short Title
डिजिटली सुरक्षित रहेगी स्वास्थ्य की सारी जानकारी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Know how Ayushman Bharat Health ID will be created with the Arogya Setu app
Date updated
Date published