डीएनए हिंदी: देश में इस वक्त नींबू को लेकर अलग ही मारामरी चल रही है. हर रोज इसको लेकर अजीबो-गरीब खबरें सामने आती है लेकिन ऐसा पहली बार देखने और सुनने को मिल रहा है कि नींबू की चोरी हो रही है. कानपुर के बिठूर के नींबू के बागीचा मालिकों में लुटेरों की दहशत देखी जा सकती है. रात-रात भर नींबू के बाग में लठैत पहरा दे रहे हैं. चौबेपुर, बिठूर, कटरी, मंधना, परियर में करीब 2,000 बीघा जमीन पर नींबू के बगीचे हैं और यहां लोग नींबू की चोरी से बचने के लिए रखवाली कर रहे हैं. 

तेजी से बढ़े हैं दाम

दरअसल, नींबू दस रुपये का एक या 250 रुपये किलो बिक रहा है. नींबू का दाम अधिक होने की वजह से अब इसकी लूट शुरू हो गई. गंगा कटरी के बिठूर में लोग रात के अंधेरे में बाग से नींबू तोड़ कर फरार हो रहे हैं. किसानों ने रखवाली के लिए कर्मचारी रखे हैं. कई बगीचा मालिकों ने रात में वहीं पर डेरा डाल लिया है. यही नजारा लगभग सभी बगीचों का है.

इस मामले में केयरटेकर एक-एक नींबू की गिनती कर रिकॉर्ड मेंटेन कर रहे हैं. इस मामले में एक बगीचा मालिक अभिषेक निषाद का कहना है कि अब नींबू के बगीचे में दिन-रात रखवाली करनी पड़ रही है. नींबू महंगा होने की वजह से लोग बगीचे से नींबू तोड़ कर ले जा रहे हैं. 

वहीं रखवाली को लेकर उन्होंने कहा कि नींबू चोरी हो जाने के कारण रात-दिन निगरानी करनी पड़ रही है. गांव के खाने-पीने वाले लोग दर्जन भर या दो दर्जन नींबू चोरी करके ले जाते हैं. एक नींबू 10 रुपये का बिक रहा है, इसलिए नुकसान तो होता ही है. नींबू की खेती करने वाले सारे किसान इनकी देखभाल कर रहे हैं. कोई घर में नहीं बैठा है. 

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: अटक सकती है किसानों की 11वीं किस्त, पैसा चाहिए तो तुरंत करें यह काम

गर्मियों में बढ़ती है डिमांड

आपको बता दें कि गर्मियों में नींबू की मांग बढ़ जाती है. शिकंजी समेत और भी कई पेय पदार्थों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. इस समय नींबू महंगाई की मार झेल रहा है. यही वजह है कि नींबू की मांग तेजी से बढ़ गई है. सप्लाई बहुत कम है इसलिए भी नींबू चोरी होने की घटनाएं बढ़ रही हैं. नींबू का उत्पादन करने वाले बागवान अपने बगीचे की पहरेदारी कर रहे हैं, ताकि चोर नींबू चोरी करके ना ले जा सके.

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों के बीच नितिन गडकरी बोले- कम होगा ईंधन पर खर्च अगर...

वहीं नींबू के दामों में अचानक आई इस तेजी के कारणों को लेकर जब सवाल किए गए तो इस पर बगीचा मालिक का कहना है कि नींबू की फसल पर कीड़ा लग गया है. इस वजह से नींबू की फसल केवल दस फीसदी बची है. जो नींबू आ रहा है वह बाहर का नींबू है. यही वजह से लोग इसकी चोरी कर रहे हैं. कीड़ा लगने की वजह से फसल काफी कमजोर भी है. 

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: अभी और रुलाएंगे ईंधन के दाम! जनता को महंगाई देगी कई बड़े झटके

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Kanpur: Farmers upset with lemon thieves, guarding the garden day and night with sticks
Short Title
कानुपुर में किसानों को नींबू की रखवाली करनी पड़ रही है.
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
lemon
Date updated
Date published